(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बहुचर्चित पदयात्रा में शामिल होने पहुँचे फिल्म स्टार संजय दत्त ने कहा स्वर्ग भी बुलाएँगे तो जाएंगे
√ पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री नें कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म संस्कृति और हिंदुओ की अस्मिता और स्वाभिमान को जागृत करना
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री की पद यात्रा वर्तमान में बहुर्चचा मे है।
पंडित शास्त्री और अनेकों सनातन धर्मी धर्मगुरु जहाँ उनकी इस पदयात्रा को हिंदू जागरण के लिए महत्वपूर्ण कदम मानकर भरपूर समर्थन देकर उनके साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ काँग्रेस सहित सेक्युलर पार्टियों समेत मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु इसको नफरत फैलाने की कोशिश बताते नही थक रहे हैं।
आज पद यात्रा में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध फिल्म स्टार संजय दत्त अपने फ़िल्मी मित्रों के साथ पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री के साथ शामिल हुए। पद यात्रा में शामिल अथाह भीड़ ने अपने बीच सुपर स्टार को पाकर जय श्री राम और हर हर महादेव के साथ बाबा बागेश्वर धाम सरकार के जयकारे लगाए।
संजय दत्त नें इस अवसर पर हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर निकले सनातनी पद यात्रियों को हर हर महादेव के जयकारे से अभिवादन किया और कहा कि पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री मेरे छोटे भाई समान है किन्तु इनके कर्म और लक्ष्य बहुत महान हैं।
उन्होंने कहा कि मै इनके हर कार्य और कदम के साथ हूँ और यहाँ तक हूँ कि अगर यह मुझे अपने साथ स्वर्ग में भी लेकर जाना चाहेंगे तो संजय दत्त जायेंगा क्योंकि मैं अपने प्रिय छोटे भाई को बेहद प्रेम करता हूँ।
वहीं पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री ने कहा कि उनकी पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म, संस्कृति और हिंदू स्वाभिमान, अस्मिता को जागृत करने का है, हजारों, लाखों की भीड़ यह बता रही है कि अब वक्त आ गया है कि हिंदुस्तान में बहुसंख्यक हिंदू के मान सम्मान और धर्म स्थलों के लिए सभी सनातनियों को एक होना पड़ेगा।
पद यात्रा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री के साथ तमाम धर्मगुरु, गण मान्य लोगों के साथ भक्तों की भारी भीड़ के साथ सुरक्षा कर्मी और वाहनों का रेला चल रहा है।