(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में “पराक्रम दिवस 2025” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. ललित मोहन शर्मा, श्री आर.एस. गौतम, श्री नीरज गर्ग, प्रो. एस.के. सिंह, प्रो. एस.के. रॉय, डॉ रवीश शर्मा, डॉ. बी.के. गोस्वामी, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. शांतनु कुमार, डॉ. चंचल शर्मा एवं डॉ. रेखा रॉय द्वारा माँ सरस्वती और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्राचार्य प्रो. डॉ. ललित मोहन शर्मा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी के समाज और राष्ट्र के प्रति योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचार न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं, बल्कि साहस, संकल्प और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।”
इस अवसर पर श्री आर.एस. गौतम ने नेताजी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम का समापन नेताजी के अमर विचारों और देशभक्ति के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ किया गया।