(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ मुख्यमंत्री नें दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में कराये गये कार्यो और आगामी योजनाओं पेश किया रिपोर्ट कार्ड
√ सरकार नें किसानों को मुफ़्त बिजली देने का फैसला कर दिया है लागू- देवेंद्र फडणवीस
√ 2 करोड़ 30 लाख लाडकी बहिन के खातों में 5 महीने का पैसा जमा हो चुका है और अब तक इस योजना में 45 हज़ार करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है- अजीत पवार
√ महायुति गठबंधन के साथी बीजेपी,शिवसेना व एनसीपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सरकार का के विकास कार्यो को रखते हुए विपक्षियों पर जमकर हुए हमलावर
शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के दिगज्जों नें आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महायुति की एकनाथ शिंदे सरकार के द्वारा गत ढाई वर्षो मे कराये गये विकास कार्यो और आगामी योजनाओं को रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए दावा किया कि विधान सभा चुनाव में जनता उनके साथ है।
आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता महागठबंधन को बहुमत देकर सरकार बनाने का काम करेंगे।

बुधवार को मुंबई में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई,इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, सांसद व एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व मंत्री सदाभाऊ खोत, विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर, महायुति समन्वयक व विधायक प्रसाद लाड और अन्य नेता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महागठबंधन सरकार के कामकाज का संक्षिप्त ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि वादों को पूरा करने पर रिपोर्ट पेश करने के लिए साहस की जरूरत होती है और हम यह रिपोर्ट इसलिए दे रहे हैं क्योंकि महागठबंधन सरकार ने प्रभावी काम किया है।
मुख्यमंत्री ने महा विकास अघाड़ी के ढाई साल और महायुति की शिंदे सरकार के ढाई साल की तुलना करते हुए विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि माविआ सरकार ने अपने विकास विरोधी रवैये से ढाई साल तक राज्य को भारी क्षति पहुंचायी तो वहीं, महागठबंधन सरकार ने विकास, उद्योग अनुकूल नीतियां, कल्याणकारी योजनाएं बनाकर राज्य को देश में नंबर एक स्थान पर पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि अटल सेतु, समुद्री मार्ग, मेट्रो, समृद्धि मार्ग के माध्यम से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करके राज्य के विकास को गति दी गयी। हमारी सरकार हर तत्व और समाज के साथ न्याय करने का प्रयास करने की मंशाऔर नीति रखती है। मुख्यमंत्री शिंदे ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार के प्रदर्शन से विपक्ष बंट गया है और वे झूठ बोलने के साथ अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।
माविआ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई घोषणाएं और वादे किये लेकिन इन वादों को पूरा किए बिना उन्होंने हाथ खड़े कर दिए।
महायुति सरकार की सभी योजनाएं स्थायी हैं और चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं लाई गई हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पिछली सरकार के बाद गत ढाई वर्षों में लोगों ने सरकार के काम की गति और प्रगति का अनुभव किया है। एक तरफ विरोधी लाडकी बहिन योजना की आलोचना करते हुए कहते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है और अफवाह फैला रहे हैं कि चुनाव होते ही यह योजना बंद हो जायेगी ऐसे में मै यह कहना चाहता हूँ कि विपक्षियों को अपनी बुरी हार चुनाव में दिख रही है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार ने कहा कि विपक्ष महागठबंधन सरकार के अभूतपूर्व कार्यों से भ्रमित हो गया है और झूठी कहानी स्थापित करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि विपक्ष आम लोगों के जीवन में बदलाव को पचा नहीं पा रहा है।
DCM नें गिनाया कि राज्य ऋण बाजार, लाडकी बहिन योजना के बारे में विरोधियों द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है। महायुति सरकार ने समाज के हर वर्ग के बारे में सोचा है और उनके जीवन में बदलाव के लिए कई योजनाएं लाई हैं और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।
महायुति सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा देते हुए उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने महा विकास अघाड़ी सरकार की जमकर आलोचना की। फडनवीस ने कहा किसानों को मुफ्त बिजली देने का फैसला लागू कर दिया गया है,दिन में बिजली आपूर्ति की पूरी योजना बनायी गयी है।
उन्होंने बताया कि सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करते हुए महागठबंधन सरकार ने 145 परियोजनाओं को मंजूरी दी है,22 लाख 73 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है। मैगेल ने उनसे कहा कि सोलर पंप योजना का केवल 10 प्रतिशत भुगतान करें और किसानों को सोलर पंप लेने के बाद 25 साल तक बिजली का बिल नहीं आयेगा।
नदी जोड़ो परियोजनाओं के तहत वैनगंगा-मालगंगा, नार-पार-गिरना, दमनगंगा-पिंजल, दमनगंगा-एकदारे को मंजूरी दी गई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक विकास निगम के माध्यम से एक लाख से अधिक मराठा उद्यमियों को हरसंभव मदद दी गई है।
वित्तमंत्री पवार ने कहा कि हमारे 2 करोड़ 30 लाख लाडकी बहिन के खातों में पांच महीने का पैसा जमा हो गया है, जो लोग लाडकी बहिन योजना को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और जो इसे बदनाम कर रहे हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि पहले दिनों 10 हजार करोड़ और फिर 35 हजार करोड़ कुल मिलाकर 45 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित किए गए हैं। और यह योजना अस्थायी नहीं है बल्कि निरंतर चलती रहेगी।