(मुकेश सेठ
(मुंबई)
√ ग्राहकों की शिकायत पर पुलिस ने जूस सेंटर से केन में मानव मूत्र किया बरामद- भाष्कर वर्मा
गाजियाबाद के लोनी बार्डर मार्केट में खुशी जूस सेंटर पर ग्राहकों को जूस में मानव मूत्र मिलाकर पिलाये जाने की शिकायत पर पुलिस ने आज जूस सेंटर मालिक और उसके नाबालिग नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भाष्कर वर्मा ने बताया कि लोगों को पता चला कि जूस सेंटर मालिक आमिर खान ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता है जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और इसकी शिकायत पुलिस को दी गई।
जिस पर लोनी पुलिस मौके पर पहुँची तो जूस की दुकान पर एक केन में एक लीटर मानव मूत्र मिला। पुलिस की पूछताछ में जूस सेंटर मालिक आमिर खान कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका।
जिस पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आमिर खान के साथ ही उसके नाबालिग नौकर को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।