(मथुरा)
✓ यह बृजवासियों की जीत है- दिनेश शर्मा
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने उपदेशक प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर राधा रानी से माफी मांगने पर उन्हें माफ करते हुए कहा कि राधारानी के प्रति आस्था रखने वाले लाखों लाख लोग जुड़े हो,उनके प्रति आस्था हो तो ऐसे में वह कितना भी बड़ा उपदेशक हो या धर्मगुरु उन्हे संभल कर बोलना चाहिए।
दिनेश शर्मा ने कहा कि ख़ैर प्रदीप शर्मा ने राधारानी के दरबार में आकर गलती मानते हुए माफ़ी मांग ली है तो अब यह प्रकरण समाप्त हो जाना चाहिए।
राधा रानी उन पर कृपा बनाए रखें, न्यास को मजबूरी में प्रतीकात्मक रूप से उन्हें मृत घोषित करना पड़ा इसके लिए हमें खेद है,लेकिन बृजवासियों ने कई बार उनसे गुजारिश की जिस पर उन्होंने अपने कथन के लिए माफ़ी नही मांगी तब थक हारकर हमने यह कदम उठाया था।
उन्होंने कहा कि अब हमारा प्रदीप मिश्रा जी से कोई भी गिला शिकवा नहीं है हम कौन होते हैं। जब राधा रानी के श्री चरणों में उन्होंने दंडवत कर माफ़ी मांग लिया तो अब यह विवाद यहीं थम जाना चाहिए ,उन्होंने इसे बृजवासियों की जीत करार दिया।