(राजेश बैरागी)
(गौतमबुद्ध नगर)
जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर परिसर में अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित बहुमंजिला चैंबरों के आवंटन का गत 16 अगस्त को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों की अवहेलना करते हुए किए गए ड्रॉ में धांधली के विरुद्ध पिछले कई दिनों से चल रहा अधिवक्ताओं का धरना जिला जज के इस आश्वासन कि ‘निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा’ के बाद स्थगित हो गया। इसके साथ ही चैंबर आवंटन का ड्रॉ निरस्त होना तय हो गया है।इससे पहले सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आज भी न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर चैंबर आवंटन के ड्रॉ में गंभीर आरोप लगाए। इस बीच बार कार्यकारिणी के एक सदस्य ने इस मामले को लेकर अपने पद से त्यागपत्र भी दे दिया।
दोपहर तक धरना प्रदर्शन करने के बाद जिला जज अवनीश सक्सेना की अदालत में पहुंचे सैकड़ों अधिवक्ताओं ने चैंबर आवंटन प्रकरण में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ड्रॉ को निरस्त करने तथा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार चैंबर आवंटन करने की भी मांग की। अधिवक्ताओं का नेतृत्व दो पूर्व बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी तथा मनोज भाटी बोड़ाकी कर रहे थे।जिला जज ने उन्हें बताया कि बार एसोसिएशन के द्वारा आमंत्रित करने पर वे ड्रॉ में गये थे। परंतु जैसे ही उन्हें ड्रॉ में निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल बार के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस जारी कर दिया।बार अध्यक्ष व सचिव का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बार कार्यकारिणी के सदस्य प्रभाकर शर्मा ने इस मामले में बार द्वारा विधि विरुद्ध कार्य करने से रुष्ट होकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर परिसर में अधिवक्ताओं के लिए मौजूदा चैंबरों के ऊपर बहुमंजिला 512 चैंबर बनाया जाना प्रस्तावित है।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुसार एक चैंबर चार अधिवक्ताओं को आवंटित होगा जिसमें सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता मुख्य आवंटी तथा शेष तीन अधिवक्ता सह आवंटी होंगे। पात्र अधिवक्ताओं की सूची तैयार करने से लेकर निर्माण एजेंसी का चयन, चैंबर निर्माण की ड्रॉइंग,धन के स्रोत आदि की व्यवस्था जिला जज की अध्यक्षता में गठित एक समिति करेगी जिसमें दो वरिष्ठतम न्यायिक अधिकारी सदस्य होंगे। इस समूची प्रक्रिया को दरकिनार कर वर्तमान बार पदाधिकारियों ने बिना पात्रता सूची प्रकाशित किए एक चैंबर को दो अधिवक्ताओं के लिए आवंटित करने के लिए गत 16 अगस्त को ड्रॉ कर दिया। इसमें जिला जज को भी आमंत्रित किया गया।