(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
एक तरफा देखा जाए तो सड़कें सिर्फ़ यातायात के साधन नहीं हैं, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था के विकास में भी अहम भूमिका निभाती हैं. सड़क को बनाने में सरकार के करोड़ों रुपए खर्च होते हैं तो दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदारों के द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने कारण सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूटने लगती है।
घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी से ही सड़क उखड़ने लगी है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि।
नौहझील क्षेत्र के गांव मानागढ़ी से गांव चांदपुर मिटठौली तक नवंबर 2024 के महीने में ही सड़क निर्माण कार्य हुआ था। जहां घटिया सड़क निर्माण कार्य के चलते सड़क उखड़ने लगी है। घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है।
एक ओर सरकार एवं अधिकारी बार बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है।
ऐसा ही मामला मानागढ़ी से चांदपुर मिटठौली जाने वाली सड़क का सार्वजनिक निमार्ण विभाग की ओर से करोड़ों रुपए से सड़क का निर्माण किया गया था जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य ऐसे में करोड़ों रुपए से निर्मित सड़क बनने के कुछ ही दिन बाद टूटने लगी है।
देवेन्द्र सिंह (छोटू) भा.ज.पा. नेता,डॉ बिजेंद्र सिंह,तेजवीर हवलदार,सूबेदार राजेंद्र सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा, बनीसिहं, नीरज कुमार खाजपुर ,सौनी प्रधान चांदपुर धर्मवीर सिंह चांदपुर खुर्द,रवेन्द्र सिहं पूर्व प्रधान जी चांदपुर खुर्द, सर्वेश चौधरी,संतोष सिंह मिटठौली, रजनेश चौधरी चांदपुर, जयचंद प्रधान, प्रमोद मास्टर चांदपुर, कैप्टन छीतरिया, घूरे नेता मानागढ़ी,आदि स्थानीय लोगों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने एवं धांधली करने कर आरोप लगाते हुए घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।