(मुकेश सेठ )
(मुंबई)
√ नागपुर में गृहमंत्री मंत्री अमित शाह नें बैठक में पार्टी कर्यक्ताओं मे भरा जोश और कहा किसानों से मिल बताये किसान कल्याण की योजनाएं
भाजपा में चुनाव जीतने का आधार उसके ऊर्जावान बूथ के कार्यकर्ता और संगठन होता है।
आज नागपुर में भारत सरकार के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पार्टी कर्यक्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए संबोधित किया।
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि चुनाव आने पर जहाँ अन्य राजनीतिक दल रैलियाँ और रोड-शो करने लगते हैं, वहीं भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करती है।
विदर्भ में भाजपा की मजबूत स्थिति है और विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाएगी।
गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा के कार्यकर्ता निजी स्वार्थ नहीं, बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना, भारत को सामर्थ्यवान, सुरक्षित व समृद्ध बनाने के लिए काम करते हैं।

बीजेपी के दिग्गज नेता ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के द्वारा विगत दिनों अमेरिका के दौरे पर एक इंटरव्यू में आरक्षण समाप्त करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि विकास होने पर आरक्षण समाप्त कर देंगे,लेकिन मैं यह बता देना चाहता हूँ कि भाजपा किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगी।
उन्होने ने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि सब लोग क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों में जाकर किसानों से मिलें और उन्हें मोदी सरकार की किसान कल्याण से जुड़ीं सभी योजनाओं से अवगत करवायें।
बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले समेत तमाम मंत्री गण, वरिष्ठ नेता, कर्यक्ताओं की भारी संख्या मौजूद रही।
बैठक प्रारंभ होने से पूर्व गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।