(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ फार्मा सिंथ को सामाजिक सेवा के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से किया गया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय स्तर की दवाओं के निर्माण में संलग्न, देश प्रेम से ओत प्रोत राष्ट्र को समर्पित व सामाजिक कार्य में अग्रणी फार्मा सिंथ कंपनी को समाज सेवा में उत्कृष्टता के लिए वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा “यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना फार्मा सिंथ के लिए गर्व का क्षण है। हमारी हमेशा से यही सोच रही है कि उच्च गुणवत्ता वाली, किफायती दवाइयां को समाज के हर कोने तक पहुंचाया जाए,यह सम्मान हमें नवाचार और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है,यह सम्मान हमारी समर्पित टीम को भी जाता है,जिनके प्रयासों से हम
किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को समाज तक पहुंचाने की अपने मिशन पर कायम है।
श्री रमेश चंद्र जैन ने कहा “फार्मा सिंथ में, हम न केवल नवाचार बल्कि समाज को कुछ लौटने को भी अपना कर्तव्य मानते हैं, सामाजिक उत्तरदायित्व हमारी पहचान का हिस्सा है और यह पुरस्कार हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है, हमें सभी के लिए दवाओं को किफायती और सुलभ बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।
मथुरा में कंपनी के जनप्रतिनिधि कपिल देव शर्मा ने बताया कि विश्व विख्यात संस्था एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और औषधि विभाग,रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्थानीय होटल नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गया जिसमे कंपनी के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद कुमार गुप्ता एवं श्री रमेश चंद्र जैन को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसोचैम के पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अरुनिश चावला (सचिन औषधि विभाग), सुश्री पलका साहनी (जॉइंट सेक्रेटरी औषधि विभाग) और डॉक्टर वाई.के. गुप्ता (अध्यक्ष एम्स जम्मू) आदि कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने पैनल चर्चा में भाग लिया।