मुकेश सेठ
मुंबई
√ लोगों के हक के लिए लड़ने वाले कामरेड सीताराम येचुरी नें पार्टी के लिए किया अविस्मर्णीय कार्य- प्रकाश करात
शोक सभा को मल्लिकार्जुन खड़गे,फारूक अब्दुल्ला, रामगोपाल यादव,कनिमोझी, सुप्रिया सुले,गोपाल रायराय, डी राजा व वृंदा करात समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने किया संबोधित
√ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सीताराम येचुरी की शोक सभा में उमड़ा जन सैलाब
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कामरेड सीताराम येचुरी की तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित शोक सभा में पार्टी व जन संगठनों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ, और हजारों समर्थकों ने कामरेड सीताराम येचुरी अमर रहे, कामरेड सीताराम को लाल सलाम, कामरेड सीताराम यह पैगाम जारी रखना है संग्राम के गगनभेदी नारों के साथ दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर नेता विपक्ष राहुल गाँधी नें सीताराम येचुरी को याद करते हुए कहा कि उन्होने सदैव कमजोरों के पक्ष में आवाज़ उठाई और इंसाफ दिलाने का काम किया।
माकपा नेता प्रकाश करात नें कहा कि कामरेड सीताराम येचुरी लोगों के हक के लिए लड़ते रहें और पार्टी के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।
शोक सभा को काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, डीएम के नेता कनिमोझी, एनसीपी नेता सुप़िया सूले, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, सीपीआई नेता कामरेड डी राजा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने संबोधित किया।
शोकसभा की अध्यक्षता सीपीएम नेता प्रकाश करात और शोक प्रस्ताव कामरेड वृंदा करात ने रखा तथा संचालन कामरेड योगेंद्र शर्मा ने किया।

उधर नोएडा से सीपीएम जिला प्रभारी व सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, पार्टी जिला सचिव व किसान सभा जिला अध्यक्ष कामरेड रुपेश वर्मा, सीटू नेता पूनम देवी,रामस्वरूप, सुनील पंडित,रणजीत तिवारी, विकास कुमार,नरेंद्र पांडे ,भारत डेंजर, जोगेंद्र सिंह सैनी, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी ,पिंकी, आशा यादव,किसान नेता अजीत पाल भाटी, सतीश यादव आदि के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित शोक सभा में पहुंचकर कामरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।