लेखक -डॉक्टर राजीव मिश्रा
बी पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा कि वोक वायरस ने उसके बेटे की हत्या कर दी।
एलन मस्क के 20 वर्षीय बेटा जेवियर (जो अब विवियन नाम से जाना जाता है) ने खुद को ट्रांस घोषित करके सेक्स चेंज करवा लिया है। अब वह अपने पिता एलन मस्क से कोई संपर्क नहीं रखता और पिता के नाम से पहचाने जाने से इंकार करता है।
एलन मस्क ने बताया कि उसे बिना जानकारी दिए उसके बच्चे को सेक्स चेंज के हार्मोन्स दिए गए। अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया का कानून कहता है कि यदि कोई बच्चा अपने को ट्रांस घोषित कर दे तो उसके माता पिता को बताए बिना बच्चे को सेक्स चेंज के हार्मोन्स दिए जा सकते हैं।
यह अक्सर देखा जाता है कि ट्रांस बनने की प्रक्रिया में यह ब्रेनवाशिंग शामिल होती है कि यदि माता पिता इसका थोड़ा भी विरोध करें तो बच्चा उनको disown कर देता है, उनसे संबंध तोड़ लेता है।अक्सर ऐसे बच्चे माता पिता को आत्महत्या की धमकी देकर मजबूर कर देते हैं, और उनमें से एक बहुत बड़ी जनसंख्या आत्महत्या कर भी लेती है।
एलन मस्क दुनिया का सबसे संपन्न व्यक्ति, 250 बिलियन डॉलर की दौलत वाला अपने बच्चे को नहीं बचा सका।
आज वह अपने पूरे बिजनेस एंपायर की ताकत लगा कर इस वोक वायरस से लड़ रहा है लेकिन इससे भी उसका बेटा वापस नहीं आएगा।
हम और आप, चाहें तो इस लड़ाई को समय रहते शुरू कर सकते हैं ,इसके पहले कि वह हमारे बच्चों को हमसे छीन ले।
(लेखक लंडन में चिकित्सक हैं)