लेखक -ओम लवानिया
गत 15 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्त्री-2’ने बॉलीवुड के स्टार सिस्टम को ठेंगा दिखाते हुए दो हफ्ते में वर्ल्डवाइड चार सौ करोड़ रुपए से उपर की कमाई कर डाली और अभी भी दर्शकों की भीड़ ‘स्त्री-2’ देखने के लिए उमड़ रही है।
इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ कहीं नहीं टिकती दिख रही है।
अमर कौशिक की डायरेक्ट की गई ‘स्त्री-2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना के अलावा तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन गेस्ट रोल करते नज़र आए,लेकिन ‘स्त्री-2’ की स्टारकास्ट के साथ एक ऐसा नया एक्टर भी है जो सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा है फिल्म का सरकटा विलेन।
इस एक्टर का नाम है सुनील कुमार और हाइट है सात फीट सात इंच,द ग्रेट खली से भी छह इंच लंबा एक्टर।
फिल्म में सुनील ने ऐसे सरकटे खलनायक की भूमिका निभाई है जो चंदेरी में कोई भी मॉडर्न लुक वाली लड़की दिखती हो, उसे अगवा कर लेता है,सरकटा अपने सिर को धड़ से अलग कर सकता है।
फिल्ममेकर्स ने ‘स्त्री-2’ में सुनील कुमार यानि सरकटे का सिर दिखाने के लिए कम्प्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी यानि सीजीआई का इस्तेमाल किया।
फिल्म में सरकटे को सबक सिखाने के लिए स्त्री यानि श्रद्धा कपूर को आना पड़ता है,श्रद्धा, राजकुमार राव किस तरह सरकटे से निपटते हैं, यही इस फिल्म की हाईलाईट है।
“द ग्रेट खली ऑफ जम्मू “के नाम से मशहूर 33 साल के सुनील कुमार को इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ में भी देखा जा चुका है,इस फिल्म में सुनील ने अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा के लिए बॉडी डबल का रोल किया।
पहले सुनील छोटे मोटे विज्ञापनों में काम करते थे लेकिन उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हाउस अरेस्ट’ में काम मिला,इस फिल्म में अली फज़ल और श्रिया पिलंगावकर मुख्य भूमिका में थे।
16 दिसंबर 1990 को जम्मू ज़िले के अखनूर के मट्टू गांव में एक पूर्व सैनिक के घर सुनील कुमार का जन्म हुआ,लंबे कद की वजह से वॉलीबॉल की ओर सुनील कुमार का रूझान हुआ…साथ ही हैंडबॉल और रेसलिंग में भी सुनील की दिलचस्पी रही।सुनील ने 2019 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट रिंग ट्राई आउट में “द ग्रेट अंगार “नाम से हिस्सा लिया था,स्पोर्ट्स कोटे से ही सुनील कुमार को जम्मू और कश्मीर पुलिस में कांस्टेबिल को की नौकरी मिली हुई है।
गत 15 अगस्त को ‘स्त्री-2’ की रिलीज़ के साथ पूरी यूनिट जहां बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी का जश्न मना रही थी वहीं सुनील कुमार इसमें हिस्सा नहीं ले सके।फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए सुनील को जम्मू से मुंबई रवाना होना था लेकिन 12 अगस्त को उनके पिता का निधन हो गया,सुनील को अफसोस है कि उनके पिता ‘स्त्री-2’ की कामयाबी नहीं देख सके।
सुनील के मुताबिक जब वो पिता के शोक में थे तो उन्हें ‘स्त्री 2’ की बधाई देने के लिए हज़ारों कॉल आ रहे थे, जिनका वो जवाब देने की स्थिति में नहीं थे।
सुनील के परिवार में मां, एक छोटा भाई है,एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।सुनील कुमार की बचपन से फिल्में देखने में दिलचस्पी रही और सुनील के पसंदीदा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती थे लेकिन सुनील ने ये कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो भी बॉलीवुड का हिस्सा बनेंगें।
सुनील कुमार ने अपने पुलिस जॉब के बारे में बताया कि छह महीने उनकी ड्यूटी जम्मू में और छह महीने कश्मीर में रहती है,सुनील अपने बॉस डीएसपी कुलदीप हांडू के सपोर्ट के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते।सुनील कहते हैं जब भी उन्हें स्पोर्ट्स या फिल्म शूटिंग के लिए छुट्टी चाहिए होती है, कुलदीप हांडू उनकी पूरी मदद करते हैं,सुनील ने ‘कल्की 2898 एडी’ की हैदराबाद के रामाजीराव स्टूडियो में शूटिंग के लिए डेढ़ महीने की छुट्टी ली थी।
इसी तरह ‘स्त्री 2’ की मध्य प्रदेश और मुंबई में शूटिंग के लिए सुनील को एक महीने की छुट्टी लेनी पड़ी।सुनील का फिल्म प्रोडक्शन टीम से अनुरोध रहता है कि पहले ही उनके शेड्यूल के बारे में बता दिया जाए जिससे कि वो छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकें।
सुनील का कहना है कि अभी वो दो तीन साल और पुलिस जॉब करना चाहते हैं, उसके बाद पूरा टाइम विज्ञापनों और फिल्मों को देंगे।
सुनील कुमार ने बताया कि ‘स्त्री-2’ में उनके प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए पांच घंटे का वक्त लगता था,आंखें, कान, मुंह पूरा मेकअप से कवर रहता था,
इस मेकअप को उतारने में भी दो तीन घंटे लगते थे।
सुनील के मुताबिक उनके शरीर पर सफेद स्ट्रिप्स वीएफएक्स इफेक्ट्स के लिए रहती थीं,पहले बॉडी मूवमेंट्स कैमरे पर कैप्चर किए जाते फिर वीएफएक्स इफेक्ट्स एड किए जाते।
सुनील ने बताया कि ‘स्त्री-2’ में शूटिंग के दौरान माहौल बड़ा खुशनुमा रहता था।फिल्म की स्टारकास्ट में उनकी सबसे पहले श्रद्धा कपूर से मुलाकात हुई और मैंने जोश जोश में श्रद्धा के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट कर दी लेकिन फिर मुझसे प्रोडक्शन टीम ने उस पोस्ट को हटाने के लिए कहा क्योंकि फिल्म की रिलीज़ से पहले इसकी इजाज़त नहीं थी।
फिल्म के सेट पर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी सुनील कुमार से कहते थे अपनी हाइट का सीक्रेट बताओ जिससे वो भी अपना कद लंबा कर सकें।
बहरहाल ‘स्त्री-2’ की बंपर कामयाबी के साथ अन्य कलाकारों के साथ हर तरफ सरकटे की भी चर्चा है।
(लेखक फ़िल्मी समीक्ष समीक्षक हैं)