(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मे पहला स्थान बनाने की दिशा में है अग्रसर कहा बाजपेयी ने
राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्रकुमार बाजपेयी समर्थकों के साथ जनता दल सेक्यूलर में शामिल,बनाए गए प्रदेश कार्याध्यक्ष
राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्रकुमार बाजपेयी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज बुधवार को जनता दल सेक्युलर में अपनी सैकड़ों समर्थको के साथ शामिल हो गए।
जेडीएस ने उनको महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष की महती जिम्मेदारी सौंपी है।
मुम्बई स्थित प्रदेश कार्यालय पर जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ज़फ़रुल्ला खान, प्रदेशाध्यक्ष नाथा शेवाले सहित प्रमुख नेताओं ने नवप्रवेशी बाजपेयी का पार्टी में स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष नाथा शेवाले ने बाजपेयी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बाजपेयी को महाराष्ट्र जनता दल का कार्याध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि बाजपेयी ने एसआरए (SRA) योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए कई आंदोलन किये हैं और कर भी रहे हैं। इसलिए बाजपेयी के पार्टी में शामिल होने से खासकर मुंबई व एमएमआर परिक्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी।
राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ज़फ़रुल्ला खान ने कहा कि जेडीएस अधिकृत रूप से एनडीए में शामिल होने के बाद अन्य दलों के कई नेताओं ने हमसे संपर्क किया है।
बाजपेयी ने पार्टी में शामिल किये जाने पर राज्य जेडीएस अध्यक्ष नाथा शेवाले का आभार व्यक्त किया।बाजपेयी ने मोहम्मद ज़फ़रुल्ला खान और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलेश कंटारिया का जेडीएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

बाजपेयी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में पहला स्थान बनाने की दिशा में है अग्रसर और देश पहले क्रमांक पर पहुंचे ऐसी सोच वाला प्रत्येक व्यक्ति एनडीए में शामिल होगा।
बाजपेयी के साथ जनता दल सेक्युलर में अकबर शेख, डीआरटी बार के अध्यक्ष एड. आर.जे. सिंह, एमओएफए के अध्यक्ष सत्यवान शिंदे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। नाथा शेवाले ने अकबर शेख को महाराष्ट्र जेडीएस के सचिव पद पर नियुक्त किया।