(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
मुंबई पुलिस ने आरोपी अम्मी रीना शेख और आशिक फरहान शेख को पॉस्को एक्ट समेट अन्य धाराओं में अरेस्ट कर भेजा जेल
मुंबई में एक मां ने अपनी अय्याशी में बाधा बन रही ढाई साल की मासूम बेटी की हत्या अपने आशिक से बच्ची का बलात्कार करवा कर अपने सामने मौत के घाट उतरवा दिया।
दिल दिमाग़ को सुन्न कर देने वाली घटना को अंज़ाम देने वाली मां और उसके आशिक को मालवणी पुलिस ने पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रीना शेख का अपने पहले शौहर से तलाक हो चुका था और उसके द्वारा पैदा हुई एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ वह अपने अम्मी के घर मालवणी के झोपड़पट्टी में रहती थी। रीना कि अम्मी जब काम पर जाती थी तब रीना का 19 वर्षीय आशिक फरहान शेख आता था और दोनों अपनी जिस्मानी हवस मिटाते थे।
बीच में अक्सर बच्ची चिल्लाने लगती थी जिससे हवस में पगलाई उसकी अम्मी ने जुनून में आकर मासूम बच्ची से छुटकारा पाने के लिए खौफ़नाक कदम उठाया।
रीना शेख ने बेटी की मौत के लिए अपने आशिक फरहान शेख से बच्ची का बलात्कार करवा डाला जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और बेतहाशा दर्द को बर्दाश्त न कर पाने से बच्ची जिंदगी कि जंग हार गई।
बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बलात्कार और दम घुटना बताया गया है तो वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, POSCO एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।