(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रायोजन व संस्कार भारती के निर्देशन में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रेमभूषण जी महाराज रविवार से सात दिवसीय रामकथा सुनाएंगे
√ गोमती नदी के विसर्जन घाट पर कलश यात्रा व रामकथा के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए ब्राह्मणों नें विधि विधान से कराये पूजन अर्चन
√ राम दरबार,हनुमान सेना,रणचंडी काली समेत तमाम भव्य झाँकियों को देख लोग हो रहे थे नत मस्तक और मोबाइल में कैद कर रहे थे दृश्य
√ मार्ग में समाजसेवी संस्थाओ द्वारा कलश यात्रियों के लिए की गई थी पेयजल की व्यवस्था तो वाहन मे भी पानी की बोतल रख चल रहे थे साथ
√ C.O.CITY देवेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ कलश यात्रा को प्रारंभ स्थल से कथा स्थल बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान तक पहुँचाने के लिए रहे चाक चौबंद
अद्भुत, अकल्पनीय, ऐतिहासिक और भाव विभोर कर देने वाले कलश यात्रा को देखकर जौनपुर नगर वासियों के कंठ से यही शब्द निकल रहे थे।
जौनपुर के गोधना निवासी व मुंबई के बड़े उधोगपति और गृह जनपद में समाज सेवा में अग्रणी बीजेपी नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रायोजन व सेवा भारती काशी प्रांत के निर्देशन में आज शनिवार की सुबह हजारों माँ, बहनों नें कलश यात्रा में भाग लिया तो भव्य रूप से अनेक झांकिया भी निकली और गंतव्य स्थल बीआर पी इंटर कॉलेज पर बनाये गए कथा स्थल पर पहुँची.
इसके पूर्व सुबह आदि गंगा गोमती नदी के किनारे स्थित नवदुर्गा मन्दिर विसर्जन घाट पर विद्व ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन अर्चन कर निर्विघ्न रूप से कलश यात्रा और रामकथा के समापन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
कलश यात्रा में जनपद के कोने कोने से शामिल होने आई माँ,बहनों ने पीत वस्त्रों को धारण कर नारियल युक्त कलश को लेकर चल रही थी. कलश यात्रा को भव्यतम् बनाने में भगवा झंडे, डीजे पर भक्ति संगीत के साथ ही झाँकियों में रामकथा अनुसार प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्षमण महाबली हनुमान आदि के साथ रक्तबीज राक्षसों का संहार करने वाली रणचंडी माँ काली समेत अन्य झाँकियों को देखकर लोगों के मस्तक श्रद्धा से झुक जा रहे थे तो कलश यात्रा के प्रारंभ स्थल से कथा स्थल तक जय श्री राम का जयघोष गूंजता रहा।
एक किलोमीटर से उपर तक कलश यात्री महिलाओं की जबरदस्त भीड़ का रेला चल रहा था तो साथ मे चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहनों पर लोग भगवा झंडे को लहराते हुए वातावरण को राम मय बना दे रहे थे.
प्रायोजक ज्ञान प्रकाश सिंह खुले वाहन में कथा वाचक प्रेमभूषण जी महाराज के साथ सवार थे.
ज्ञान प्रकाश सिंह लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो उसके पीछे विंटेज कार में उनकी धर्मपत्नी व अन्य महिलाएं सवार थी।
यात्रा का मार्ग आदि गंगा गोमती नदी के विसर्जन घाट से शुरू होकर सद्भावना पुल, केरारवीर मंदिर, चहारसू चौराहा, शाही पुल, रूहट्टा, पॉलिटेक्निक चौराहा और वाजिदपुर तिराहा होते हुए बीआरपी कॉलेज के मैदान तक पहुंचा। पूरे यात्रा मार्ग में नागरिकों और समाजसेवी संगठनों द्वारा कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा की जा रही थी, जिससे यह यात्रा और भी भव्य और दिव्य हो उठा।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया था। समाजसेवी संगठनों ने जगह-जगह पानी की व्यवस्था की थी ताकि कलश यात्रियों को किसी तरह की कठिनाई न हो। इसके साथ ही पानी की बोतलों से भरी एक गाड़ी भी यात्रा के साथ चल रही थी, जिसमें कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को पानी वितरित कर रहे थे।
यह दिव्य और भव्य कलश यात्रा जौनपुर के इतिहास में अब तक की सबसे शानदार यात्रा मानी जा रही है। पूरे शहर में श्रद्धालु अपने-अपने छतों और बालकनी से इस ऐतिहासिक क्षण को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।
रामकथा रविवार से लेकर शनिवार तक चलेगी.
कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तगड़े प्रबंध किये थे.
सीओ सिटी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स कलश यात्रा को प्रारम्भ स्थल से लेकर गंतव्य स्थल बी आर पी इंटर कॉलेज के मैदान तक पहुँचने तक चाक चौबंद रहे।