(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
जिम्स में धनवंतरी अन्नपूर्णा केंद्र जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, तीमारदारों को ₹10 में मिलेगा शुद्ध भोजन
ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स आज रोगियों के उपचार के साथ उनके तीमारदारों को न्यूनतम मूल्य पर खाना उपलब्ध कराने की सुविधा से भी लैस हो गया। लखनऊ के धनवंतरी सेवा न्यास द्वारा यहां अन्नपूर्णा केंद्र की स्थापना की गई है जो रोगियों के तीमारदारों को मात्र 10 रुपए में शुद्ध भोजन उपलब्ध करायेगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज एक समारोह में इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्ययनरत नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों को टेबलेट का वितरण भी किया गया।
ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में निदेशक डॉ ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के प्रयासों से रोगियों के साथ रहने वाले तीमारदारों के भोजन की समस्या का समाधान हो गया है।यहां उत्तर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में सामाजिक कार्य करने वाली संस्था धनवंतरी सेवा न्यास द्वारा अन्नपूर्णा केंद्र स्थापित किया गया है। सुबह 11 बजे से यह केंद्र निरंतर शुद्धता के साथ तीमारदारों को मात्र 10 रुपए में भोजन उपलब्ध करायेगा। इस केंद्र का उद्घाटन आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था की बहुत समय से आवश्यकता थी, संस्थान में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन हेतु इधर-उधर भट़कना पड़ता था और कई बार तो भूखा भी सोना पड़ता था।जो लोग 10 रुपए का भुगतान करने में भी असमर्थ होंगे, उन्हें भी भोजन देने से मना नहीं किया जाएगा।इस कार्यक्रम दौरान ही जिलाधिकारी द्वारा संस्थान के अध्यनरत नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्रों को टेबलेट वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष-प्रशासन डा0 अनुराग श्रीवास्तव तथा चिकित्सा अधीक्षक डा0 (कर्नल) ब्रज मोहन, धन्वन्तरि सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुर्याकान्त, के0जी0एम0यू0 से डा0 नरेन्द्र कुमार, सी0एम0ओ0 गौतमबुद्धनगर उपस्थित रहे।