(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ मन्दिर प्रबंधन कमेटी से दानघाटी मन्दिर सेवायत कर रहे मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग, अन्यथा विधिक कार्यवाही हेतु करेंगे पहल
गोवर्धन के गिरिराज धाम के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर पर देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी की शादी के कार्ड को वापस ले जाने का मामला गुरु पूर्णिमा के समापन के बाद फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर बिचौलिए द्वारा किए कृत्य की जमकर निंदा हो रही है और कीमती कार्ड की खातिर लालचवश गिरिराज जी की आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर लोग जमकर लोग भडास भी निकाल रहे है। वहीं मन्दिर सेवायत रामेश्वर पुरोहित के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं उन्होंने मन्दिर प्रबंधन कमेटी से बिचौलियों पर उचित कार्यवाही कर कार्ड को बापस श्री गिरिराज जी को सुपुर्द करने की बात कही है।
विदित हो कि 11जुलाई की शाम चार बजे तीन लोग अनंत अंबानी के शादी के कार्ड को लेकर दानघाटी मंदिर में गिरिरिज जी को भेंट करने पहुंचे। यहां मंदिर में अंदर मनोज शर्मा उर्फ राजू फौजी ने कार्ड को बिना खोले ही गिरिराज प्रभु के सामने रखा और 1100 रुपये दक्षिणा चढ़ाने के बाद फोटो खिंचाए और इसके बाद वे लोग कार्ड वापस ले गए। दानघाटी मन्दिर सेवायत को उस समय पता भी नहीं लगने दिया कि यह आमंत्रण मुकेश अम्बानी के बेटे अनन्त अम्बानी की शादी का है, जिसपर दानघाटी मन्दिर सेवायत रामेश्वर पुरोहित एवं दीपू पुरोहित ने घोर आपत्ति जताई।
सेवायत रामेश्वर पुरोहित ने कहा कि गोवर्धन के गिरिराज जी मंदिर के लिये यह कार्ड आया था। गोवर्धन के गिरिराज दानघाटी लाये गए कार्ड को बिचौलिये प्रभु को दिखाने के बाद फोटो खींचकर वापस ले गये। न्यायालय द्वारा ठेका पद्धति से हम लोग ठेका लेकर आते हैं एवं भेंट और चढ़ावे पर हमारा ही अधिकार बनता है। जो बिचौलिया अपने आप को मुकुट मुखारबिंद मन्दिर सेवायत बताता है तो आमंत्रण पत्र को वहां क्यों नहीं ले गया ? यह कार्ड क्यों लाये और क्यों ले गये, यह संदेह पैदा कर रहा है।
गुरुपूर्णिमा के चलते व्यस्तता के कारण हम चुप थे, मगर अब मन्दिर प्रबंधन से अनुरोध करते हैं कि मामले में शीघ्र कार्यवाही की जाए अन्यथा हमारे द्वारा बिचौलियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जाएगी।