(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ आगामी 14 अक्तूबर से किसान सभा,किसान परिषद और जय जवान जय किसान संगठन कलेक्ट्रेट पर शुरू करेगा दिन रात का धरना प्रदर्शन
14 अक्टूबर के आंदोलन की तैयारी के लिए किसान सभा की जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गांव खैरपुर सैनी, सुनपुरा खेड़ी,भनौता, खोदना खुर्द में जन चेतना यात्रा निकालकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए नुक्कड़ सभाएं करते हुए प्रचार प्रसार किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा, किसान परिषद, जय जवान जय किसान संगठन ने एकजुट होकर 14 अक्तूबर को पक्का मोर्चा लगाकर कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर रात दिन का धरना प्रदर्शन करेगा।
किसान नेता ने कहा कि आंदोलन की सबसे प्रमुख मांग 10% प्लाट, नए कानून को लागू करना, आबादियों की लीज बैक भूमिहीनों की दुकान रहेंगी। आंदोलन तब तक चलेगा जब तक की उपरोक्त मुद्दे पूरी तरह हल नहीं होते। जन चेतना यात्रा के संयोजक शिशांत भाटी ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन का तीसरा चरण है पहले चरण में नए कानून को लागू करने, 10% प्लाट देने के संबंध में प्रस्ताव पास कराकर शासन के अनुमोदन के लिए प्रेषित किए गए थे।

बीते आंदोलन के दूसरे चरण में 21 फरवरी 2024 को उक्त मुद्दों पर सिफारिशें देने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया था।हाई पावर कमेटी ने अपनी सिफारिश गत 31 अगस्त को दाखिल कर दी थी परंतु प्रशासन और शासन ने कमेटी की सिफारिशें को सार्वजनिक नहीं की है, हमारी मांग है कि कमेटी की सिफारिश तुरंत सार्वजनिक की जाए और उक्त मुद्दों को तुरंत हल किया जाए।
किसान सभा के जिला सचिव सूले यादव ने कहा कि लड़ाई आर पार की है, हल करा कर ही दम लेंगे।
जन चेतना यात्रा के सहसंयोजक मोनू मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान एकजुट होकर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा आंदोलन तभी समाप्त होगा जब मुद्दे हल हो जाएंगे।
आज जन चेतना यात्रा में नरेश नागर, दुष्यंत सेन, अजब सिंह नेताजी, संदीप भाटी,गवरी मुखिया, दिनेश यादव, संजय सोनपुर,निशांत रावल, धर्मेंद्र एडवोकेट,सुधीर रावल,सतपाल खारी, बच्चन भाटी, यतेंद्र भाटी, भीम भाटी, अजय पाल भाटी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।