(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ राजस्थान दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में आयोजित राजस्थान दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित
√ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प विकसित भारत के लिए सरकार पूर्ण प्रण से कर रही कार्य
राजस्थान में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
इसी क्रम में कोटा संसदीय क्षेत्र के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नें कोटा में आयोजित राजस्थान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए तो उनके साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ अनेक विशिष्ट जन भी मंचस्थ रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान सहित अनगिनत महावीर योद्धाओं की गाथाएँ हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, यह दिन केवल हमारे इतिहास और परंपराओं का उत्सव नही है बल्कि विकसित राजस्थान के दोहराने का अवसर है।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान का युवा अपनी ऊर्जा क्षमता और दृढ़ संकल्प से इस सपने को साकार कर रहा है मुझे प्रसन्नता है कि राजस्थान सरकार इस वीर भूमि की शौर्य गाथा को आगे बढ़ते हुए नई योजनाओं और विकास परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास रत है आज कोटा से प्रारंभ हुई शिक्षित राजस्थान अभियान, राजस्थान स्किल पॉलिसी 2025,युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना और राजस्थान युवा नीति 2025 जैसी पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कोटा में स्वीकृत स्किल यूनिवर्सिटी न केवल आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगी बाल युवाओं को स्वावलंबी बनाने और रोजगार सृजन में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगी, यह समय युवा ऊर्जा को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राज्य की प्रगति और समृद्ध के लिए समर्पित करने का है, जिससे हमारा राष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा राजस्थान सरकार राज्य के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्प है, प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प विकसित भारत के लिए राजस्थान सरकार पूर्ण प्रण से कार्य कर रही है।