★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पीएम मोदी 9 वर्षों में प्रत्येक दिन जनता के लिए किया काम और सुनी उनके”मन की बात” जबकि आप ढाई वर्ष सीएम रहते बैठे रहे घर में
♂÷आज महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व विधानपरिषद सदस्य चन्द्रशेखर बावनकुले नें UBT नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार किया।
बीजेपी नेता बावनकुले नें पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री जी के ‘मन की बात’ की आलोचना करने का आपको अधिकार नही है।
क्योंकि आप पिछले ढाई साल में महाविकास आघाड़ी गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी ही पार्टी के साथी विधायकों के ‘मन की बात’ नहीं सुन पाए हैं और 40 विधायक अपने”मन की बात”सुनकर आपका साथ छोड़कर चले गए, आपको इसका एहसास भी नहीं हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे पर तन्ज कसा कि ढाई साल से आप मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं कर पाए हैं,आपकी सरकार के कार्यकाल में 100 करोड़ की वसूली हुई है और आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता देख चुकी है कि भ्रष्ट शासन,प्रशासन का जिम्मेदार कौन था।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी देश की जनता के लिए प्रत्येक दिन काम किया है उन्होंने न तो लगातार तीन बार गुजरात के सीएम रहते कभी छुट्टी ली और न ही देश के लगातार दूसरी बार पीएम रहते।जनता नें उन्हें काम के लिए वोट दिया है और उनके मोदी जी जनता के”मन की बात” सुनी है।
बावनकुले नें कहा उद्धव जी आप ढाई साल सीएम रहते घर में बैठे रहे, इसलिए आप कभी नहीं जान पाएंगे कि लोगों के मन में क्या है औऱ उनके “मन की बात” क्या है।