★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
उत्तरी दिल्ली से सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी नें लोगों को बधाई देने के साथ कहा होली का पर्व मन को निर्मल करने व हृदय में बैठी मलिनता दूर करने का है
आजमगढ़ से सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव”निरहुआ”ने कहा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र जी अपने कुशल नेतृत्व से बीजेपी महाराष्ट्र ही नही बल्कि देश में बड़े नेताओँ में गिने जाते हैं
काँग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये नेताओं को भगवा पट्टा ओढ़ाकर स्वागत करने के साथ ही DCM फडणवीस व मुम्बई अध्यक्ष शेलार ने कहा पार्टी उनके साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी
पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा उपमुख्यमंत्री फड़नवीस जी,जोकि वित्तमंत्री भी हैं उनसे लोगों की अपेक्षा है कि बजट उनके सतरंगी सपनें को पूरा करनें में सशक्त भूमिका निभाएं
मुम्बई के जुहू स्थिति सन एन्ड सैण्ड होटल में होली के अवसर पर “मन रँग लो”कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन
♂÷मुम्बई में रंगोत्सव की धूम मची रही है और लोग अबीर गुलाल और फूलों की होली जमकर खेली।
ऐसे में राजनेता भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उत्तर भारतीयों के बड़े ख़ैरख़्वाह और महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री और प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जुहू के सन एन्ड सैण्ड होटल में भव्यता पूर्ण ढंग से होली पर्व का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की।अन्य प्रमुख हस्तियों में उत्तर दिल्ली के बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी, आजमगढ़ सीट से लोकसभा सदस्य व अभिनेता दिनेश लाल यादव”निरहुआ”,विधायक/मुम्बई अध्यक्ष और BCCI के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार,उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डे,सैदपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुभाष पासी,मशहूर फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, अखिलेश चौबे समेत तमाम नेता गण, समाजसेवी,पत्रकारों नें रंगोत्सव के मौके पर रंग बिरंगे गीत संगीत का अतिशय आनन्द जुहू बीच पर बने समन्दर की अटखेलियों के बीच भव्य सन एन्ड सैण्ड होटल में उठाया।
इस कार्यक्रम में सांसद द्वय और गायक से अभिनेता बनने वाले मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव नें जहाँ अपने मशहूर गीतों से लोगों को आनन्द के समुंदर में गहरे डुबकी लगवाई तो वहीं पूर्व गृहराज्यमंत्री व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह भी होलियाना मूड में आते हुए रौ में बहते दिखें।
उन्होंने झक सफ़ेद कुर्ता पायजामा और माथे पर भगवा पगड़ी बांध होली खेलत रघुवीरा अवध में गाकर स्रोताओं से ख़ूब तालियां बटोरी उनका साथ मंच पर उपस्थित अतिथियों के साथ लोगों नें दिया।
“मन रँग लो” कार्यक्रम में आगत अतिथियों का बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह नें पुष्पगुच्छ देकर उनके भाल पर गुलाल लगा आत्मीय स्वागत किया।
रंगोत्सव के मौके पर कई कांग्रेसियों नें कृपाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बीजेपी में शामिल हुए जिनका स्वागत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज होली के सुअवसर पर कृपाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाज के लोगों नें बढ़ चढ़कर इस रंगोत्सव में हिस्सा लिया है।आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ही विदेशों में भी भगवा रङ्ग गाढ़ा होता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि काँग्रेस छोड़कर आज से भगवा धारण करने वाले साथियों के साथ पार्टी हरदम मज़बूती के साथ खड़ी रहेगी।
बीजेपी मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार ने नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं को भगवा पट्टिका पहना कर उनको भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया।अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज शिन्दे-फडणवीस सरकार सूबे के हितार्थ दिन रात कार्य कर रही है और सभी वर्ग समाज को समान रूप से साथ लेकर चलने और उनका आर्थिक, सामाजिक और न्यायिक समानता प्रदान करने के लिए दिन रात एक किये हुए है।
उत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने उपस्थित जनों को रंगोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व मन को निर्मल करने व हृदय से मलिनता दूर करने का है।
उन्होंने आगे कहा देश आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में दुनियां की निगाह में एक ताक़तवर और तेजी से विकास करने वाले राष्ट्र के रूप में आगे आया है, हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी दुनियां के सर्वाधिक लोकप्रिय व प्रभावशाली शख्सियत के रूप में गिने जाते है तो इसका कारण देश की जनता की ताकत और उनका विश्वास उनके साथ है।
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव”निरहुआ”नें लोगों को सर्वप्रथम होली की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि कृपा भैया के मार्गदर्शन में आज इस भव्य रंगोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी जो कि अपने कुशल नेतृत्व के चलते महाराष्ट्र ही नही बल्कि देश में भी एक बड़े नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं।सांसद नें आगे बात जारी रखी कि देश को प्यार मोहब्बत के रँग में रँगकर आगे ले जाना है और देश दुनियां के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम करते रहना है।
रंगोत्सव कार्यक्रम “मन रँग लो”में उपस्थित अतिथियों को अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कृपाशंकर सिंह नें कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी,मुबई अध्यक्ष आशीष शेलार जी समेत सभी आगत अतिथियों का हृदय से आभार,अभिनन्दन की वह त्योहार के इस व्यस्त समय में भी समय निकालकर बड़ी सँख्या में इस”मन रङ्ग लो”कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजकों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही रँगीन महफ़िल जमाई और आनन्द उठाया।
पूर्वगृहराज्यमंत्री ने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री जो कि वित्तमंत्री भी है उनसे सूबा यह अपेक्षा करता है कि वह सर्व समाज के हित में सदैव तत्तपर रहेंगे।
“मन रँग लो”कार्यक्रम आयोजित करने में प्रमुख भूमिका वेंकटेश्वर ग्रुप के अखिलेश चौबे और पूर्व विधायक सुभाष पासी ने भी निभाई।