(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
मुख्यमंत्री व आलाधिकारियों से पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की करेगा मांग
मथुरा जिले में लगभग 35 साल से कार्यरत फर्जी मेडिको लीगल बनवाने मास्टर माइंड एक्सरे टेक्नीशियन ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार को स्वयं और अपने माफिया साथी के साथ मिलकर धमकी दी है।
वरिष्ठ पत्रकार आलोक तिवारी ने बताया कि दिनाक 27अगस्त को शाम लगभग 5 बजे फोन नम्बर 7906873664 से एक मिस्ड काल मेरे नम्बर पर आई समाचार भेजने के कारण उठा नहीं पाया । समाचार भेजने के बाद मेरे द्वारा मिस्ड काल पर कॉल बैक किया।
मेरे द्वारा पूछा गया तो उसने अपना परिचय सतीष गौतम बताते हुए कहा कि पत्रकार महोदय तुम मुझे जानते नहीं हो मुझे सतीष गौतम कहते है मैंने अच्छे अच्छे पत्रकारों की बत्ती बुझा रखी है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे व मेरी बीबी के खिलाफ समाचार लिखने की, तुम्हे पत्रकारी करना भुला दूँगा। इसी बीच उसके पास बैठे व्यक्ति ने फोन ले लिया जो बोला मेने अनेकों मर्डर किए हैं मेरे पास अनेकों ऐसी लड़कियां है जो झूठे रेप केस मेरे कहने पर लगाती हैं,आगे से सतीष गौतम और उसकी पत्नी अनीता गौतम की फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने को लेकर बहुत समाचार लिख रहा है दोनो के खिलाफ सामाचार मत लिखो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा ।
हमारे पास वकीलो की बहुत बड़ी फौज है,उनसे झूठा मुकदमा बनवाकर तेरे और तेरे परिवार के खिलाफ़ दर्ज करवा जेल में सड़वा देगे जिंदगी नर्क करवा देगे, पुलिस नेता, विधायक, ओर मंत्री भी हमारे है। तुझे विश्वास नहीं है तो पता कर लें जानकी बाई स्कूल के अनेकों लोगो को फर्जी मुकदमा मे केसे फसाया है सब पता चल जाएगा।
फर्जी मेडिकल बनाना और मथुरा पुलिस से फर्जी मुकदमा दर्ज कराना मेरे बाए हाथ का खेल है। इस गंभीर प्रकरण में जल्द ही पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियो एवम मुख्यमंत्री से मिलकर धमकी देने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तारी के संबध में मिलेगा।