राउरकेला, जेएनएन। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ओडिशा के बिसरा में चुनावी सभा में कहा कि राज्य और केंद्र दोनों में कमल फूल खिलाकर डबल इंजन की सरकार दें, ताकि ओडिशा का सही विकास हो। प्रधान ने कहा कि नवीन बाबू पूछते हैं मोदी कहां थे? उनको याद नहीं रहता मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद राउरकेला आए। ओडिशा वासियों को बताते हैं कि राज्य सरकार एक रुपये किलो चावल दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार 29 रुपये, दो रुपये राज्य सरकार और लाभुक एक रुपये देता है, तब जाकर 32 रुपये किलो वाला चावल एक रुपए किलो मिलता है।
