नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को शरद पवार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि एनसीपी प्रमुख यह काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी सीटों को लेकर पारिवारिक लड़ाई से जूझ रही है। शाह ने कहा कि सीटों को लेकर पारिवारिक लड़ाई के कारण एनसीपी प्रमुख निराशा की ओर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष शाह का यह बयान शरद पवार के उस आरोप पर आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री का पद इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह राफेल विमान डील से सहमत नहीं थे। शाह ने ट्वीट कर कहा कि पवार साहब आप खुद पूर्व रक्षा मंत्री रहे हैं, आप से ऐसे बयान की अपेक्षा नहीं की जाती है। आपके गर्दिश सितारे और सीटों को लेकर पारिवारिक लड़ाई आपको निराशा की ओर ले जा रहे हैं। यही वजह है कि आप झूठ फैला रहे हैं।
शाह ने शरद पवार के साल 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस छोड़ने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि छोड़ने की बात पर याद करिये, आपने कांग्रेस क्यों छोड़ी थी। इसके बाद आपने क्या किया था। बता दें कि पवार ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई लेकिन महाराष्ट्र में उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से सरकार भी बनाई थी।