★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सांताक्रुज वेस्ट एसवी रोड स्थिति प्राइम प्लाजा बिल्डिंग में आमिर ने माँ जीनत ताहिर हुसैन के नाम डील करवाई साइन}
[आमिर ख़ान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम ख़रीदी गयी इस सम्पत्ति के लिए चुकाएं गए 2 करोड़ 10 लाख की स्टैम्प ड्यूटी]
♂÷बॉलीवुड के पर्फेक्शनिस्ट एक्टर माने जाने वाले आमिर खान के बार में बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई में अपने घर के पास एक महँगी प्रॉपर्टी खरीद ली है,जिसकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
वैसे दिनों दिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमत के चलते मुंबई में घर खरीदना आसान नहीं है तो वहीं बताया जा रहा है कि आमिर खान के द्वारा मुंबई के सांताक्रूज के एसवी रोड पर स्थिति इस प्रॉपर्टी को 9 हज़ार स्क्वायर यूनिट्स में खरीदने की जानकारी सामने आई है।
आमिर ने प्रति स्क्वायर फीट के लिए 37 हजार 854 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, प्राइम प्लाजा बिल्डिंग में खरीदे गए इस चार ऑफिस यूनिट्स में से तीन दूसरे फ्लोर पर और चौथा तीसरे फ्लोर पर है। तो वहीं स्टांप ड्यूटी के लिए 2.1 करोड़ रुपये अदा किया गया है।
बताया गया है कि आमिर खान की मां जीनत ताहिर हुसैन ने इस डील पर साइन किया है और इसका रजिस्ट्रेशन आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम हुआ है।