★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★

♂÷भू माफियाओं की सक्रियता से आम जनमानस काफी परेशान है। भू माफियाओं की नजर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर बिना निर्माण वाले भूमि पर ही टिकती रही हैं। इसी क्रम में एक मामला प्रकाश में आया है जहां विद्यालय की जमीन पर भूमाफियाओं के अवैध निर्माण कार्य को मौके पर पहुँचकर पुलिस ने रुकवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत नगर स्थित मोहल्ला सिपाह में एक स्थित मसऊद मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के लिखित शिकायत पर विद्यालय के जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया मसऊद मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक तुफानी खान ने बताया के मैं किसी कार्य बस दिल्ली गया हुआ था आते ही पता चला की मोहल्ले के ही धूमल कुरैशी अपनी पत्नी को आगे करके विद्यालय की जमीन पर अवैध पक्का निर्माण करवा रहे हैं। जबकि इस जमीन का मामला न्यायालय द्वारा विचाराधीन है मेरे गैर हाजिरी में इस पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया जब मैं दिल्ली से वापस लौटा तो इसकी सूचना पाते ही तुरंत कोतवाली प्रभारी को इसकी सूचना दी। कोतवाली प्रभारी के आदेश पर पुलिस द्वारा अवैध निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया गया।