★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पूर्व में जौनपुर व अब गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के श्वसुर हैं नए DGP विश्वकर्मा
♂÷उत्तरप्रदेश शासन नें आज 1988 बैच के आइपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को सूबे के नया पुलिस प्रमुख यानी पुलिस महानिदेशक के पद पर पद स्थापित किया है।
वरिष्ठ आईपीएस आरके विश्वकर्मा की गिनती तेज़ तर्रार,कर्तव्यनिष्ठ और बेहद ईमानदार अफसरों में होती है।
वैसे उनका सेवानिवृत्त का समय मई में है।
नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी और हाल तक जौनपुर के डीएम रहे मनीष कुमार वर्मा के श्वसुर लगते हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की पत्नी डॉ. अंकिता राज आईपीएस आरके विश्वकर्मा की सुपुत्री हैं।नवागत डीजीपी को दो नातिन भी है।