★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के परिसर में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय
♂÷आज एक ऐतिहासिक दिवस है और मैं बहुत रोमांचित हुँ कि दो बड़े शोध संस्थान आज अपनी पूरी टीम भी घोषित कर रहे हैं और मिलकर काम करने की घोषणा भी कर रहे हैं।”
ये शब्द आज नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार जी ने दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कही।
आज श्रीधर वेम्बू जी(जोहो) को स्वदेशी शोध संस्थान का अध्यक्ष घोषित किया गया और डा: राजीव कुमार जी को “पहले इंडिया फाउंडेशन”का।
ये दोनों संस्थान स्वदेशी शोध संस्थान के परिसर(जो दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर निर्माणाधीन है) से ही कार्य करेंगे।यह भारत हित व स्वदेशी सोच पर आधारित भारत के बड़े संस्थान के नाते उभर रहे हैं।
अभी इन दोनों में 20 प्रमुख शोध कर्ता व 5 अन्य कार्यकर्ता कार्यरत हैं।
शोध संस्थान में वैंबू जी के अलावा स्व: जा: मंच के संयोजक सुंदरम जी, उदयपुर पेस्फिक यूनिवर्सिटी के प्रो भगवती प्रकाश जी,नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन चिंताला जी, जमनालाल बजाज इनस्टीचयुट मुंबई के आयंगर जी, सांसद सुनीता दुग्गल जी, मुंबई के उदय निर्गुडकर जी,दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के प्रो रामसिंह जी व नीति आयोग के (पूर्व) डा: राजीव कुमार जी को घोषित किया गया।

वहीं “पहले इंडिया फाउंडेशन” में डा: राजीव कुमार जी को अध्यक्ष के साथ श्रीधर वेंबू जी को उपाध्यक्ष, शर्मिला ओसवाल जी,राजीव शाह जी, अरुण कुमार जी,आदि कुल 9 सदस्यों को नामित रखा गया।
रवि पोखरना जी संस्थान के समन्वयक रहेंगे।
बैठक में स्वदेशी के कश्मीरी लाल जी, सतीश जी, डा: अश्वनी महाजन जी सहित कुल 26 अर्थशास्त्री व कार्यकर्ता प्रत्यक्ष और संचार तरंग माध्यम से उपस्थित थे।