★हसीब सिद्दीकी★
★लखनऊ★
यूपी प्रेस क्लब व सहित्यगंगा के संयुक्त आयोजन में 13वें काफ़िया रदीफ़ सम्मान दिया गया चरन सिंह बशर और एजाज़ ज़ैदी को
♂÷यू पी प्रेस क्लब और साहित्यागंधा के संयुक्त तत्वाधान में 13 वाँ क़ाफ़िया रदीफ़ मुशायरा व सम्मान समारोह 11 मार्च 2023 को शाम 4 बजे यू पी प्रेस क्लब हज़रतगंज में संयोजित किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता डॉ संजय शौक़ और संचालन शाहबाज़ तालिब ने की इस मौक़े पर 13वाँ क़ाफ़िया रदीफ़ अवार्ड लखनऊ के मशहूर शायर श्री चरन सिंह बशर और एजाज़ ज़ैदी जी को दिया गया । क़ाफ़िया रदीफ़ के कन्वेनर शायर हर्षित मिश्रा ने बताया कि मुशायरे में एजाज़ ज़ैदी साहब ने पढ़ा।
बलवंत सिंह साहब ने पढ़ा
वो एक शय,जिसे दुनिया पुकारते हैं लोग
ख़रीद लूँगा,पसंद आनी चाहिए मुझको
डॉ संजय शौक़ साहब ने फ़रमाया
आँखों से जो ख़्वाबों की सवारी गुज़री।।
फिर हिज्र मिला बाद-ए-बहारी गुज़री।।
कल रात बहुत हूक उठी सीने में।
बीमार प ये रात भी भारी गुज़री।।
शाहबाज़ तालिब ने सुनाया कि
उसके बाज़ू नहीं हैं ग़ौर करें
हाथ थामा है आपने जिसका
अभिश्रेष्ठ तिवारी ने पढ़ा
सब अपने हादसो पे शेर कहना चाहते थे
मैं शेर कहता था और हादसा बनाता था
मुशायरे में सरपरस्त स्माइलमैन डॉ सर्वेश अस्थाना और मुशायरे की डॉ बलवंत सिंह , पपलु लखनवी , डॉ संदीप शर्मा , श्रुति भट्टाचार्य, नदीम अहमद , अमित हर्ष, डी फ़ैज़ , ज़हूर फ़ैज़ी , दुर्गेश शुक्ला ,अल्तमश, नदीम अहमद , स्वराज शुक्ला आदि मौजूद रहे