★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
आज विधानसभा में काँग्रेस के असलम शेख़, नाना पटोले और अशोक चव्हाण के द्वारा रेत के मुद्दे पर राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दिया जवाब
♂÷शिवसेना बीजेपी की सरकार में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने आज विधानसभा में कहा कि राजस्व विभाग के माध्यम से जल्द ही एक व्यापक नीति तैयार कर घोषणा की जाएगी ताकि आम आदमी को राहत मिले और रेत कम कीमत पर उपलब्ध हो सके।
काँग्रेस पार्टी के विधानसभा सदस्य सर्वश्री असलम शेख, नाना पटोले, अशोक चव्हाण ने नरपद (टी. दहानू, जिला पालघर) में समुद्र तट से अवैध रेत खनन के संबंध में सवाल उठाया जिस पर राजस्व मंत्री नें सरकार की योजना बताई।
राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने कहा, रेत की कीमत के साथ परिवहन और अवैध परिवहन से संबंधित सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेत की उपलब्धता और अवैध रेत खनन को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। वर्तमान में सरकारी काम के लिए रेत उपलब्ध नहीं है और कुछ जिलों में तो सरकारी योजनाओं में बनने वाले घर भी रेत की कमी से जूझ रहे हैं। इसके चलते रेत की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर को निर्देश दिए जाएंगे।
दहानु तालुक में गौण खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए ग्राम सतर्कता समिति के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ परिवहन एवं पुलिस के संयुक्त दल के माध्यम से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है।
राजस्व मंत्री विखे-पाटिल ने आज विधानसभा में सदस्यों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा।