★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले नें नागपुर में बाबा साहब की जयन्ती के बाद राहुल गाँधी को दी चेतावनी
बावनकुले ने काँग्रेस नेता गाँधी पर हमला किया कि उन्होंने बार-बार वीर सावरकर का अपमान किया है और अब भी वह अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं
♂÷काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व हाल ही में सांसदी गवांने वाले राहुल गांधी को महाराष्ट्र में कदम रखने से पहले स्वतंत्र वीर सावरकर से माफी मांगनी चाहिए की चेतावनी आज नागपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने दी।
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले आज नागपुर में डॉ. भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संविधान चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा को नमन कर याद किया।
इसके पश्चात मीडिया से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि “राहुल गांधी ने कई बार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर जी का अपमान किया है और उनका अड़ियल रुख अब भी बना हुआ है। उन्होंने माफी नहीं मांगी है।
काँग्रेस नेता उनके योगदान व इतिहास को मिटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने जानबूझकर उनका नाम लेकर बार-बार अपमान किया है।
UBT नेता उद्धव ठाकरे से मिलने से पहले, राहुल गांधी को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर दिए गए सभी बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा, ‘भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय या मज़हब का हो, भारतीय है। चूंकि भारत हिंदुस्तान है, इसलिए उनके विचार हिंदुत्व हैं, हिंदुस्तान इज इंडिया’ है।