★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
17 मई की सुबह 11 बजे मुम्बई पहुँचने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष,छत्रपति शिवाजी महाराज व डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन कर विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
18 मई को पुणे में राज्य इकाई कार्यकारिणी की बैठक में देंगे जीत का का गुरुमंत्र,विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही नड्डा जाएंगे सिद्धिविनायक मंदिर,व स्वतंत्रता सेनानी सावरकर सदन
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार नें राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय कार्यक्रम की दी जानकारी
♂÷भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जेपी नड्डा 17 और 18 मई को महाराष्ट्र के दौरे पर आ रहें हैं इन दो दिन के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही 18 मई को पुणे में आयोजित राज्य इकाई की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होकर समापन भाषण के साथ पार्टी जनों का उत्साहवर्धन करेंगे।

उक्त जानकारी बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले व मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार नें संयुक्त रूप से दी उनके साथ मनोज कोटक,प्रवीण दरेकर, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय व मीडिया प्रमुख नवनाथ बान भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 मई को पुणे में महाराष्ट्र इकाई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित है जिसमें क़रीब डेढ़ हज़ार कार्यकर्ता,पदाधिकारी समेत विशिष्ट जन शामिल होंगे,बैठक का समापन उनके भाषाणोंपरांत होगा।इसके पश्चात वह केंद्रीय मन्त्री, केंद्रीय राज्यमंत्री समेत सांसदों व विधायकों से मुलाकात कर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
18 मई को ही महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास विभाग की तरफ़ से आयोजित “युवा सम्वाद” नामक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व कौशल विकास विभाग मन्त्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह दस बजे प्रभादेवी स्थित रवींद्र नाट्य मन्दिर में आयोजित है।इस कार्यक्रम का मूल विषय”10वीं और 12वीं के बाद क्या”?।इस विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन पुस्तकों की प्रदर्शनी व स्टॉल लगाकर किया जाएगा। जबकि इसके पहले मुम्बई अध्यक्ष एड.आशीष शेलार नें जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार, 17 मई को सुबह 11 बजे मुम्बई पहुँचेंगे और सायन-पनवेल मार्ग पर देवनार में छत्रपति शिवाजी महाराज व रमाबाई अम्बेडकर नगर स्थित भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा को नमन कर अपने मुंबई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। वह घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर आरबीके हॉल में लाभार्थी संवाद, बोरीवली में अटल मेमोरियल पार्क में बौद्धिक संवाद, चारकोप में पन्ना प्रमुखों की बैठक में भागीदारी, मुंबई में पार्टी मार्च,गठबंधन नेताओं के साथ बातचीत जैसे विभिन्न कार्यक्रम उनकी उपस्थिति में आयोजित किए जाएंगे।
18 मई को वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ “युवा संवाद” कार्यक्रम में भी वह शामिल होंगे।
इस दौरान वह दादर स्थित सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मन्दिर जाकर दर्शन पूजन करने के पश्चात दादर में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर सदन भी जाएंगे।