-सुभाषचंद
+ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का गौरव और यशस्वी कहने के साथ “युगपुरुष” कहना सर्वथा उचित ही होगा नरेंद्र मोदी एक ऐसे “महामानव” हैं जो युगों युगों के बाद ही अवतरित होते हैं।
प्रधानमंत्री बनने के पहले से ही मोदी गुजरात का विकास कर राजनीति में अपना विशेष स्थान बना चुके थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 9 वर्ष के कार्यकाल में देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जिसका विकास न किया गया हो ,उधर पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को देश की मुख्य धारा में जोड़ कर उन्हें विकास के सही मायने बताए तो इधर जम्मू कश्मीर से 370 हटा कर उसका देश में सही विलय कराया।
9 वर्षों में किए गए कुछ कामों चर्चा वर्षों तक होती रहेगी – 70 साल से अंधेरे में रहने को मजबूर 18000 गांवों को बिजली से रोशन करना एक ऐसा ही एक कार्य था।
नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग का दर्द समझ कर उसका निवारण किया, इसमें महिलाओं को ध्यान में रख कर शौचालयों का निर्माण और उन्हें लकड़ी के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए गैस चूल्हे देना, मुस्लिम महिलाओं को 3 तलाक से मुक्ति दिलाना, घर घर लोगों के बैंक खाते खुलवा कर DBT से पैसा ट्रांसफर कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाना, करोड़ों लोगों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा देना, 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन फ्री लगाना और 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को “नल से जल” पहुंचाना बड़ी उपलब्धियों में कुछ हैं ।आज विश्वकर्मा समाज के एक और वंचित समुदाय के लोगों को समाज के साथ जोड़ दिया।
महिलाओं को नरेंद्र मोदी ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है चाहे सेना में हो या Science & Technology में या प्रशासन में।
नरेंद्र मोदी ने विश्व को एक परिवार, एक विश्व और एक भविष्य का सूत्र दिया और इसी के चलते कोरोना काल में 150 देशों के लोगों को फ्री वैक्सीन देकर मानव समाज का कल्याण किया जिसका आभार वो देश आज भी मानते हैं। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के 55 देशों को G20 में शामिल कर उनकी आवाज़ वैश्विक मंच पर उठाने की सफल कोशिश की।
नरेंद्र मोदी के वैश्विक नेताओं के साथ निजी प्रगाढ़ संबंधों की वजह से ही भारत आज विश्व में सर्वोच्च स्थान बनाने में सफल हुआ है सत्य तो यह है कि मोदी ने विश्व के देशों को 2 बातें पूरी तरह समझा दी हैं ,एक, भारत के लिए व्यापार के लिए सभी देशों में संभावनाएं हैं और, 2 भारत विश्व के सभी देशों के लिए बहुत बड़ा बाजार है फिर चाहे वह व्यापार किसी क्षेत्र में हो।
प्रधानमंत्री के नाते नरेंद्र मोदी ने हर संस्था को काम करने की खुली छूट दी हुई है, सेना को, ISRO, DRDO, ED, CBI, NIA, या ख़ुफ़िया विभाग हों और इसलिए पिछले 9 साल में J & K से आगे देश भर में कहीं आतंकी हमले नहीं हो सके ,मजबूत सेना के चलते, चीन खुराफात जरूर करता है मगर अब भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता।
मोदी के 9 वर्ष के कालखंड में देश 10 नंबर की Fragile Economy से 5 नंबर की आर्थिक शक्ति बन गया और आने वाले समय में 3 नंबर पर भी होगा ,सेना मजबूत है, देश भी मजबूत है लेकिन फिर भी देश पर संकट गहन है। देश में विपक्ष अराजकता फैलाने के लिए आतुर है, विदेशी शक्तियां नरेंद्र मोदी को हटाना चाहती हैं, देश में सनातन धर्म का अस्तित्व मिटाने का षड़यंत्र हो रहा है और सबसे बड़ा खतरा तो न्यायपालिका से है जो खुलेआम पत्रकारों को “झूठ” फैला कर देश में आग लगाने को भी सही ठहरा रही है।
हम कामना करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों, शतायु हों, स्वस्थ रहें और देश का मार्गदर्शन करते रहें,उन्हें स्वीकार करने वाले 76% हैं तो स्वीकार न करने वाले भी 18% हैं लेकिन यह Disapproval Rating विश्व के अन्य नेताओं की बहुत ज्यादा है।

(लेखक उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और यह उनका निजी विचार है)