(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
पत्रकारों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेगा IFWJ-डॉ.के.विक्रम राव
कारागार एवम होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने IFWJ के 125वें राष्ट्रीव अधिवेशन में मुख्यातिथ्य सरुप पत्रकारों को किया संबोधित और सम्मानित
उत्तर प्रदेश के वृदावन में वृन्दा आनंदम रिसोर्ट में आयोजित IFWJ के 2 दिवसीय नेशनल समिट में देशभर से जुटे पत्रकारों ने रखी अपनी बात
-देश में पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्षरत संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गत दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा में सम्पन्न हुआ।
कान्हानगरी वृन्दावन में स्थित वृन्दा आनन्दम रिसोर्ट के इफ्तिदा भाटी सभागार में देश भर से इकट्ठे हुए कई पत्रकार संगठनों के ख़बरनवीसो ने IFWJ के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. के. विक्रम राव के नेतृत्व में बड़े मुद्दों पर चर्चा की।
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. के.विक्रम राव की अध्यक्षता में आयोजित 125 वे सेशन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहले दिन पुलिस डीआईजी आगरा शामिल हुए।
वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन में जेल एवं होमगार्ड मंत्री धरमवीर प्रजापति मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अपनी संबोधन में कहा कि पत्रकार हर परिस्थितियों में अपने दायित्यों का निर्वहन कर राज-समाज को सच के साथ ही दिशा दिखाने का कार्य करता है, पत्रकार निडरता से अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित भाव से दिन रात कार्यरत रहते हैं, उनको रिपोर्टिंग हेतु परिवार तक को भुलाना पड़ता है ऐसी भी परिस्थिति आ जाती है।
पत्रकारिता ऐसा जूनून है कि इस क्षेत्र में अनगिनत पत्रकार खबरों के चलते प्राणों को न्योछावर कर चूके हैं, उन्हे याद करना, नमन करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मंत्री ने आगे कहा कि आज जिस तरह से सभी क्षेत्रों में ईमानदारी, नैतिकता, चरित्रता का स्तर गिरता जा रहा है तो उससे पत्रकारिता जगत भी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहा है, यह चिन्ता की बात है क्योंकि लोकतन्त्र में मीडिया को चौथे स्तम्भ के रूप में माना जाता है।
कारागार एवम होमगार्ड्स मंत्री ने इस दौरान जेलों में किए जा रहे सुधर, महिला, पुरूष कैदियों को जेलों मे दी जा रही तमाम सहूलियत और चल रहे जेल सुधार की योजनाओं के बाबत विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. के. विक्रम राव ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत और कार्यशील रहता है, जिसका परिणाम रहा है कि तमाम राज्य सरकार अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून, पेंशन, चिकित्सा सुविधा के साथ अन्य स्तरों पर भी काम करने की बात कही है।
उन्होने कहा कि हमको बैठना नही है, हम पत्रकार साथियों के हितों के लिए उनकी मांगों को लेकर सदैव आवाज़ उठाते रहेंगे।
सम्मेलन में देश भर के सभी प्रांतों से आए श्रमजीवी पत्रकारों ने अपनी समस्या से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया।
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा पत्रकार हित में लाये जा रहे पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए IFWJ मध्य प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के द्वारा किए गए प्रयासों की मुक्त कंठ से सरहाना की गई। मध्य प्रदेश सरकार का आभार माना गया और संगठन ने मांग रखी कि मध्य प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जो कमेटी बनाने जा रही है उसमें पत्रकार प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष सलमान खान को नामांकित किया जाए क्योंकि वह इस मामले को वर्षों से देख रहे हैं और बारीकी से इसका अध्ययन किया है।
अधिवेशन में मुख्य रूप से आईएनयू,इंडियन नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन, जेएनयू – जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया, पीटीआई एम्प्लाइज यूनियन, ऑल इंडिया न्यूज पेपर एम्प्लाइज यूनियन, एनएफएई – नेशनल फेडरेशन एम्प्लाइज यूनियन के पत्रकार साथी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक IFWJ के नैशनल सेक्रेटरी संतोष चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।