(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पुलिस डिपार्टमेंट काम करता रहेगा कहा नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सुरक्षित और शानदार ढंग से सम्पन्न होने के बाद 2025 में महाकुंभ की तैयारियों पर हो रहा काम:DGP
सरकार,शासन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ऐसे में हम सारे को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।
उक्त वक्तव्य आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए प्रशांत कुमार ने दिया।
पुलिस महकमें के आला मुखिया ने सरकार के जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी तरह के क्राइम के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्य किया जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही देने से क्राइम नम्बर में कमी आई है साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया गया है और आगे भी बेहतर योजना के साथ काम होगा।
डीजीपी ने आगे जानकारी दी कि डायल 112 व्यवस्था को और भी अधिक चुस्त दुरूस्त और तीव्र गति से कार्यशील बनाने हेतु नए वाहनों की वृद्धि की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही है और यह पहली बार है कि भर्ती के बाबत किसी भी प्रकार की अनियमितता का आरोप नही लग रहा है।
अयोध्या में रामजन्मभूमि मन्दिर में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को शानदार ढंग से निपटने पर सूबे के आला अफ़सर ने कहा कि सरकार और शासन के दिशानिर्देशन में डिपार्टमेंट ने बखूबी रूप से काम किया।
प्रदेश में तेज़ी से बढ़ते हाईटेक साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने बताया कि हम साइबर क्राइम से निपटने के लिए नई रणनीति पर काम करेगें और पहले से 57 थानों के इतर 18 नए साइबर थानों का सृजन किया जाएगा।
डीजीपी प्रशान्त कुमार ने जानकारी दी कि आगामी वर्ष 2025 में प्रयागराज में अयोजित होने जा रहे विशाल महाकुंभ को भव्य व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियां की जा रही है।