(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
कांग्रेस ने मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न किया,प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध किया और यहां तक कि बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न देने का भी किया था विरोध पीएम ने जनता को समझाया
सीएम शिन्दे बालासाहेब ठाकरे के विचारों को बढ़ा रहे आगे जबकि नकली शिवसेना आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के पास चली गई मोदी ने विपक्ष पर किया प्रहार
चंद्रपुर लोस सीट से प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार, गढ़चिरौली से प्रत्याशी अशोक नेते के लिए आयोजित चुनावी जनसभा में जिताने की अपील के साथ विपक्षियों की जमकर बखिया उधेड़ी
जनसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले,सीएम एकनाथ शिन्दे, डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद
कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिए विभाजनकारी नीति पेश कर रही है अब देश मुस्लिम लीग की भाषा बोलने वाली कांग्रेस को स्वीकार नहीं करेगा।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को एनडीए गठबंधन के के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार और अशोक नेते के समर्थन में आयोजित रैली में जमकर हमला बोला।
उन्होने आगे कहा कि देश को तोड़ने से लेकर आतंकवाद को हवा देने का काम कांग्रेस ने ने ही किया है, भगवान राम के अस्तित्व को नकारने से लेकर राममंदिर निर्माण में बाधा डालने, श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध करने वाली यह कांग्रेस ही थी और यहां तक कि बाबासाहेब अम्बेडकर को भारत रत्न देने का भी विरोध कांग्रेस ने किया था। बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पचास साल की सत्ता में कांग्रेस ने देश के लिए सिर्फ समस्याओं का पहाड़ खड़ा किया है तो वहीं पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने देश की तमाम समस्याआ का स्थायी समाधान प्रदान करके विश्व में देश की प्रतिष्ठा स्थापित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पहली चुनावी सभा में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान करना किसी भी राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस ने समस्याएं पैदा की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए गठबंधन से चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार और गढ़चिरौली उम्मीदवार अशोक नेते की संयुक्त प्रचार सभा में महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद कर दी है ।
प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन के लिए आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार और अन्य नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडी गठबंधन के नाम पर एकजुट हुए दलों पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश, कमीशन और मलाई के कारण ही अब तक देश बर्बाद हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्वार्थी गठबंधन ने परिवार और अपना विकास करने के लिए राज्य में विकास परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाया, जबकि कांग्रेस शासन के दौरान महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा की गई। “सत्ता पाओ और मलाई खाओ”इंडी गठबंधन की नीति थी, इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं को रोक दिया गया था। महा विकास अघाड़ी ने जलयुक्त शिवार योजना को रद्द कर दिया, बलिराजा जलसंजीवनी योजना को अवरुद्ध कर दिया, समृद्धि राजमार्ग के काम को विफल कर दिया, मुंबई मेट्रो के काम को रोक दिया, मराठवाड़ा वॉटरग्रिड योजना को रोक दिया, आवास योजना में भी बाधाएं पैदा कीं,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास से वंचित किया गया। उन्होंने जनता को समझाया कि जैसे ही महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोग से शिंदे सरकार सत्ता में आई टू इन योजनाओं को फिर से नए जोश के साथ शुरू किया गया और अब प्रदेश में तेजी के साथ विकास कार्य हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, नक्सलवाद की समस्या से त्रस्त गढ़चिरौली जिला आज विकास का मॉडल बन गया है,आगामी लोकसभा चुनाव स्थिरता और अस्थिरता के बीच की लड़ाई है। यह एक ओर मोदी सरकार के विकास के संकल्प और दूसरी ओर भारत अघाड़ी की विभाजनकारी राजनीति के बीच की लड़ाई है। प्रधानमंत्री ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि चंद्रपुर की यह विशाल जनसभा इस बात का प्रमाण है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार लाने के लिए मतदाता तैयार बैठे हैं।
पीएम मोदी ने पिछले दस वर्षों में किये गये विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी।
उन्होने बताया कि करोड़ों भारतीयों के पास घर नहीं थे, उनमें से अधिकांश लोग गरीब, दलित, वंचित समुदाय के थे। कांग्रेस द्वारा पैदा की गई हर समस्या का सबसे ज्यादा असर इसी वर्ग पर पड़ा है, लेकिन मोदी ने इस वर्ग के जीवन स्तर को बदलने की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बांटे गए चार करोड़ घरों में से ज्यादातर घर इसी वर्ग के लोगों को दिए गए। मुफ्त सिलेंडर योजना, पांच लाख तक मुफ्त इलाज, किसान सम्मान योजना, ऐसी योजनाओं ने इस वर्ग के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है और इस देश की जनता के आशीर्वाद से ही मोदी यह बदलाव ला पाए हैं।
उन्होने युबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब कश्मीर आतंकवाद से जल रहा था, तब शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और आज नकली शिवसेना आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के पास चली गई है।
अंत में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओ से कहा कि सभी लोग घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए तीसरी बार भी मोदी सरकार लाने की अपील करें।
देखा गया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जनसभा के दौरान जनता को बता गए कि देश की तरक्की, ताकत और समृद्धि सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।