(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ महापुरुषों के त्याग और बलिदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता: गिरीशचंद्र यादव
✓ मुगल सल्तनत के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप का जीवन रहा संघर्षमय:कृपाशंकर सिंह
✓ जौनपुर में राजपूत सेवा समिति ने समारोह पूर्वक मनाई वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती
अपने अद्वितीय शौर्य और मुग़ल सल्तनत से अनथक युद्ध के बाद भी दासता न स्वीकार कर आजीवन संघर्षरत रहने वाले दुर्धुस योद्धा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती को जौनपुर में राजपूत सेवा समिती ने महाराणा प्रताप उद्यान मे मनाया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित कि गई।
जयंती कार्यक्रम में आगतजनों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ा आदरांजलि अर्पित करते हुए महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ने कहा कि देश के बड़े हिस्से पर काबिज़ विशाल सेना वाले मुग़ल बादशाह अकबर की दासता स्वीकार करने के बजाय उन्होने वनों में वक्त बिताया और युद्धरत रहें।
उत्तर प्रदेश शासन के खेलकूद व युवा कल्याण राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि वीरता और वचनबद्धता के अद्वितीय उदाहरण हैं महाराणा प्रताप, उनका जीवन चरित्र दुनियां के लिए अद्भुत मिसाल है।
उन्होने आगे कहा कि अपने जीवनकाल में मुगलों के जुल्मों सितम से भारतवासियों को मुक्ति दिलवाने में उनके त्याग बलिदान कभी भी भुलाया नही जा सकता।
राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवनचरित्र व शिक्षाओं पर चलते हुए हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेश अपनाए तथा राष्ट्र के स्वाभिमान हेतु जी जान से कार्य करें। महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता बजाय स्वाधीनता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था, ऐसा इतिहास में द्वितीय उदाहरण मिलना दुर्लभ है।
राज्यमंत्री ने बताया कि अब वक्त आ गया है कि देश में ऐसे संस्कार का वातावरण निर्मित किया जाए जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
जयंती समारोह को महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री और जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप हिंदू धर्म एवम संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात हैं, उनके चरित्र और संघर्ष से प्रेरणा लेकर कई देशों में स्वतंत्रता आन्दोलन तक चलाए गए।
लोकसभा प्रत्याशी ने महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को सामने लाने की महती आवश्यकता बताया और कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र और समाज को दिए गए अतुलनीय योगदान का स्मरण करना प्रत्येक राष्ट्रभक्त का कर्तव्य होना चाहिए।
पूर्व गृहराज्यमंत्री ने इस अवसर पर महाराणा प्रताप के गौरवशाली प्रसंगों की चर्चा करते हुए रक्त में उबाल ला देने वाले कविताएं भी सुनाई।
इस जयंती समारोह में भारी संख्या में लोग मौजुद रहे जिनमें प्रमुख रूप से यूपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया पेनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह,बीजेपी ज़िलाअध्यक्ष पुष्पराज सिंह,बीजेपी नेता जय सिंह(बाबा),बीजेपी नेता ज्ञानप्रकाश सिंह, बीजेपी नेता नीरज सिंह,बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश सिंह(मुन्ना), रत्नाकर सिंह, शशि प्रकाश सिंह, मुम्बई भाजयुमो नेता शिवम सिंह,सर्वेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजपूतों द्वारा बाइक रैली भी महाराणा प्रताप उद्यान तक निकाली गई थी।