(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ राजेश सिंह, जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह और पद्मश्री उमाशंकर पांडेय नें अमर बलिदानियों के परिजनों को किया सम्मानित
बांदा कलेक्ट्रेट में भव्य व गरिमामयी माहौल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कर देश को स्वाधीनता दिलाने के लिए बलिदान हुए माँ भारती के अमर सपूतों को नमन कर उनके योगदान को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ राजेश सिंह प्रमुख सचिव विधान परिषद और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्म श्री उमाशंकर पांडेय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।जिलाधिकारी बांदा ,प्रमुख सचिव के साथ उमाशंकर पांडेय ने स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के पारिवारिक जनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।