(के विश्वदेव राव)
(लखनऊँ)
√ SJF प्रेसिडेंट राजू लामा ने IFWJ के महासचिव को रुद्राक्ष की माला भेँट कर सम्मेलन पर किया विचार विमर्श
सार्क पत्रकार मंच (SJF) के अध्यक्ष श्री राजू लामा के नेतृत्व में एक दल ने नई दिल्ली में इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के महासचिव एवं भारत के सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री विपिन धूलिया को रुद्राक्ष की माला भेंट की।

SJF प्रेसिडेंट श्री राजू लामा ने IFWJ के प्रतिनिधियों को अपने आगामी सम्मेलन में आमंत्रित किया।
IFWJ के महासचिव श्री विपिन धूलिया ने विनम्रतापूर्वक प्रस्ताव स्वीकार किया तथा कहा कि IFWJ,सार्क सदस्यों का IFWJ की आगामी बैठकों में स्वागत करेगा।
दोनों नेताओं ने इस सम्मेलन की सफलता की कामना की।