(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री गिरीशचंद्र यादव से कुछेक योजनाओं में भ्रष्टाचार के बाबत पूछा था सवाल
एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आये दिन मंत्रियों, अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं कि मीडिया कर्मियों से बाअदब पेश आये तो वहीं आज उनके ही मंत्री का व्यवहार मुख्यमंत्री के निर्देश की हँसी उड़ाने के लिए पर्याप्त है।
जिसको लेकर मीडिया जगत में आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर जौनपुर जनपद मुख्यालय के एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आज तक न्यूज़ चैनल के स्ट्रिंगर राजकुमार सिंह ने नगर विधायक व खेलकूद एवम युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिशचंद्र यादव से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछने लगे।
सवाल सुनते ही मंत्री हत्थे से उखड़ गए और पत्रकार और मंत्री में जमकर तू तू मैं मैं होने लगी।
मंत्री ने पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली और दावा किया कि जितना विकास कार्य मेरे कार्यकाल में हुआ और हो रहा है इससे पहले कभी नही हुआ था,मेरे उपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मंत्री के इस तेवर से मौके पर मौजूद पत्रकार और बीजेपी के नेता कार्यकर्ता भी भौचक्के रह गए।
फ़िल्हाल किसी तरह नेताओं और पत्रकारों के द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की गई।।
कहना गलत नहीं होगा कि यह घटना विपक्षियों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन कर सरकार और बीजेपी के लिए आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है तो वहीं आज तक न्यूज़ चैनल पर इस घटना के फुटेज दिखा कर राज्यमंत्री के व्यवहार पर स्टोरी चलनी शुरू हो गई है।