(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम मथुरा वृन्दावन शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढावा देने हेतु स्वच्छता ही सेवा-2024 स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान में स्वच्छता में जनभागीदारी थीम के अन्तर्गत 23 सितम्बर को स्वच्छता के प्रति नागरिकों की जनसहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से महापौर विनोद अग्रवाल ने शहर के बीएसए डिग्री कॉलेज पर मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली बीएसए डिग्री कॉलेज से बस स्टैण्ड आदि स्थानों से होते हुए वापस बीएसए कॉलेज मे समापन हुआ।
रैली में स्वच्छता के प्रति नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था।साथ ही कूड़े को गाड़ियों में डालने की अपील की गई।इस दौरान अपर आयुक्त अनिल कुमार ,नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन/जौनल सैनेटरी नेचर ग्रीन टूल्स मशीन प्राइवेट लिमिटेड से परियोजना प्रमुख अभिलाष चौधरी,ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक वाजपेई,आई ई सी मैनेजर सुमित सोलंकी एवं वार्ड जोनल सुपरवाइजर और आईईसी टीम उपस्थित रही।