(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ बालिका छात्रावास बनने से उनकी पढ़ाई में होगी सहूलियत कहा विधायक पूरन प्रकाश नें
√ सांसद ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का शिलान्यास मौके पर मौजूद रहे SDM,BSA समेत तमाम लोग
समग्र शिक्षा के अंतर्गत गांव दघेटा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व आवास का शिलान्यास बृहस्पतिवार को किया गया । जिसमें छात्राओं के लिए बनने वाले विद्यालय व होस्टल भवन निर्माण 417.89 लाख रुपए सरकार ने स्वीकृत किए है। शिलान्यास सांसद हेमा मालिनी व बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया । इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी कहा आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जिन बालिकाओं की पढ़ाई बीच में बाधित हो जाती है। ऐसी छात्राओं को इस आवासीय स्कूल के माध्यम से आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा शासन में बड़े काम हुए है। किसी भी जाति, धर्म, वर्ण, वाद से प्रभावित हुए बिना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ब्रज क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार जगह जगह बालिका महाविद्यालय व आवास पर सरकार कार्य कर रही है । विधायक पूरन प्रकाश ने कहा बालिका छात्रावास बनने से क्षेत्र की बेटियों को पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी। विद्यालय निर्माण में कमरे ,प्रयोगशाला , शौचालय ,छात्रावास एवं भवन निर्माण के कार्य होंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आदेश कुमारन, जिला विद्यालय निरीक्षण धीरेंद्बीर सिंह, बीएसए सुनील दत्त, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष डा मुरारी लाल अग्रवाल, वीईओ कौशल, प्रधान संगठन योगेश गौतम, अजीत छौंकर, अनिल रावत, कन्हैया लाल, कृपांशु, मोहित अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अवधेश कुमार, बृजेश अग्निहोत्री, छात्र छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।