(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
√ फिलिपींस से मंगाई गई है जलपरी और सिंधिया राजवंश के द्वारा प्रारंभ किया हुआ है ग्वालियर मेला
ग्वालियर व्यापार मेंले के 118 साल के इतिहास में पहली बार जलपरी सैलानियों के आकर्षण केंद्र बनी हुई है,ग्वालियर मेले में आज से ही प्रारंभ हुई जलपरी को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस संबंध में चर्चा करते हुए अवध गिरी शर्मा ने बताया की ग्वालियर व्यापार मेला सिंधिया राजवंश की देन है और श्रीमंत साहब के आदेश से इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेला में जलपरी को लाया गया है । आज से जलपरी को सैलानियों के लिए खोला गया है यह जलपरी फिलिपींस से मंगवाई गई है, हमारा प्रयास होगा कि हम ग्वालियर व्यापार मेले में इसी प्रकार के नए-नए आइटम लेकर आए और ग्वालियर चंबल संभाग के सैलानियों को हर वर्ष कोई नई चीज देखने को मिले।
उन्होंने बताया कि यह जलपरी को देखने के लिए प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सैलानियों के लिए खुला रहेगा ,इसके अलावा इसमें एक्वेरियम भी बना हुआ है साथ ही सैलानियों को देखने के लिए और भी कई आइटम है