(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ जिलाधिकारी ने सदर तहसील का निरीक्षण कर SDM को दिया निर्देश
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सदर तहसील का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्हें कई पटलों पर कमियां मिली।
उनके द्वारा 3 दिन के अंदर इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
सदर तहसील के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों के कामकाज को देखा और उनमें मिलने वाली कमियों को तीन दिन के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बताया कि तीन दिन के अंदर एसडीएम के द्वारा अभियान चला करके इन कमियों को दूर किया जाएगा और यदि इसके बाद भी कमियां रहेगी तो फिर कार्रवाई करेंगे।