(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ लीगल अम्बिट वेलफेयर सोसायटी द्वारा जयपुर में कलआयोजित हुआ था राष्ट्रीय सेमिनार
लीगल अम्बिट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय सेमिनार में आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में अपना अहम योगदान देते हुए सरकारी विभागों में व्याप्त भृष्टाचारोँ व अनियमितताओं के कई मामलों का खुलासा करने पर मथुरा निवासी पत्रकार बालकृष्ण अग्रवाल को राजस्थानी स्वाफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई, लीगल अम्बिट वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव अक्षय गोस्वामी द्वारा बालकृष्ण अग्रवाल को सेमिनार में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत कार्यरत आरटीआई एक्टिविस्टों के राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय संगठन लीगल अम्बिट वेलफेयर सोसायटी द्वारा बालकृष्ण अग्रवाल को लोकतंत्र का आग़ाज़ वेबन्यूज के चीफ एडिटर के रूप में रविवार को जयपुर स्थित सिगमेट पार्क अजमेर रोड पर आयोजित “एक सम्मान किन्नरों के नाम व आरटीआई मामलों में वर्तमान स्थितियों पर चर्चा व समाधान सेमिनार में आमंत्रित किया गया था, सेमिनार में लीगल अम्बिट वेलफेयर सोसायटी के सीईओ महावीर पारिख, राष्ट्रीय अध्यक्ष राव धनवीर सिंह, सोसायटी के लीगल हेड सरदार तारा सिंह, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुमित्रा चौधरी सहित दर्जनों विद्वानों द्वारा विचार व्यक्त किए गए और सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंध में वर्तमान स्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं आरटीआई एक्ट के साथ ही भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रयोग पर भी प्रकाश डाला गया, इसी दौरान मथुरा निवासी पत्रकार एवं आरटीआई एक्टिविस्ट बालकृष्ण अग्रवाल को वेलफेयर सोसायटी के महानुभावों द्वारा राजस्थानी स्वाफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए हौंसला अफजाई की गई।