(आलोक तिवारी)
( मथुरा)
√ बनेंगे तीन विशाल रास्ते, मथुरा वृंदावन कॉरिडोर बनने से भक्तों को नहीं झेलना पड़ेगा जाम
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए योगी सरकार ने अपना अपने खजाने का मुँह खोल दिया है, प्रदेश सरकार इस कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए देने जा रही है।
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जाएगा, यह कॉरिडोर कई मायनों में खास होगा, जिससे यहां आने वालों को काफी फायदा होगा।
बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचने के तीन रास्ते होंगे, एक रास्ता जुगलघाट से सीधा मंदिर और दूसरा रास्ता विद्यापीठ चौराहे से होगा वहीं, तीसरा रास्ता जादौन पार्किंग से आएगा।
जानकारी के मुताबिक, बांके बिहारी कॉरिडोर 5 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा. इसके बनने पर 10 हजार श्रद्धालु मंदिर परिसर में ठहर सकेंगे, मंदिर के चारों तरफ बनने वाला ये कॉरिडोर दो मंजिला होगा।
प्रवेश परिसर का निचला तल 11300 वर्गमीटर का होगा, 800 वर्गमीटर में पूजा सामग्री की दुकानें होंगी, वहीं 800 वर्गमीटर में कान्हा की लीलाओं के चित्रों का गलियारा होगा, साथ ही 5113 वर्गमीटर क्षेत्र खुला रखा जाएगा।
बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर में कई सुविधाएं होंगी, जिनमें सामान घर, जूता घर, प्रसाधन और पीने के पानी की व्यवस्था शामिल है, इसके साथ ही चिकित्सा और बच्चों की देखभाल की भी सुविधा होगी।
इस कॉरिडोर में परिक्रमा मार्ग भी बनाया जाएगा, इसका ऊपरी हिस्सा 11 हजार 600 वर्ग मीटर का होगा, जबकि निचला हिस्सा 11 हजार 300 वर्ग मीटर का होगा।
इस कॉरिडोर में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ चार और प्राचीन मंदिर के दर्शन भी कर पाएंगे. जिनमें मदन मोहन मंदिर और राधा वल्लभ मंदिर भी शामिल है।