(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
30 देशों में क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद नें शेलार के साथ राजीव शुक्ला को भी बनाया सदस्य
√ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले समेत तमाम दिग्गजों नें शेलार को दी बधाई और शुभकामनाएँ
महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामलों के कैबिनेट मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है।
एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और श्रीलंका कर रहे थे और अब इस परिषद में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, ओमान, मलेशिया, जापान, ईरान और चीन सहित कुल 30 देश बतौर सदस्य शामिल हैं।
परिषद नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने, अंपायरों को प्रशिक्षित करने, एशियाई क्रिकेट को बढ़ावा देने और अंडर-19 एशिया कप, महिला एशिया कप और पुरुष एशिया कप जैसे 13 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों के आयोजन की जिम्मेदारी निभाता है ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में इस परिषद की भूमिका उल्लेखनीय मानी जाती है।

BCCI ने परिषद के निदेशक मंडल में एडवोकेट आशीष शेलार, राजीव शुक्ला की नियुक्ति की घोषणा की है। आशीष शेलार इससे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और BCCI के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद उन्होंने लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार BCCI कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े आशीष शेलार को क्रिकेट से बहुत लगाव है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए काम किया है।
आशीष शेलार को ACC में सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैबिनेट मंत्री व महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत तमाम दिग्गजों नें बधाई और शुभकामनाएं दी है।