(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
कॉमर्शियल भूखंड बेचे जाने पर यीडा ने जारी किया चेतावनी पत्र
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के शिलान्यास की तिथि अभी तय भी नहीं हो पाई है कि एक कंसेशनायर भूटानी बिल्डर द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी में व्यवसायिक भूखंड बेचना शुरू कर दिया गया है।
प्राधिकरण ने संज्ञान में आने पर बिल्डर को बाकायदा एक पत्र लिखकर प्रोजेक्ट से संबंधित मानचित्र आदि स्वीकृत कराने की हिदायत दी है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में एक बिल्डर के शामिल होने के दुष्प्रभाव दिखाई देने लगे हैं। पिछले वर्ष 27 जून को कंशेसनायर एग्रीमेंट होने के बावजूद इस परियोजना का एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है। परंतु एक कंशेसनायर भूटानी बिल्डर द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी में कॉमर्शियल भूखंड बेचे जाने की जानकारी सामने आई है। स्वयं प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी को जब यह जानकारी मिली तो उन्हें बेहद हैरानी हुई।फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का ले आउट प्लान आदि स्वीकृत हुए बगैर बिल्डर द्वारा व्यवसायिक भूखंडों की बिक्री योजना लांच किए जाने को प्राधिकरण ने गंभीरता से लेते हुए गत 2 मई को एक पत्र लिखकर सेक्टर 21 के भूखंड संख्या आईएफसी-01 पर प्रस्तावित फिल्म सिटी में बनने वाले प्रत्येक भवन, पार्किंग, फिल्म इंस्टीट्यूट, स्टूडियो आदि के लिए अलग-अलग मानचित्र व ले आउट प्लान स्वीकृत कराने की याद दिलाई है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म सिटी के लिए सेक्टर 21 स्थित उपरोक्त भूखंड 230 एकड़ का है। इसपर फिल्म सिटी बनाने के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राईवेट लिमिटेड को कंशेसनायर नियुक्त किया गया है। यह कंपनी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर के साझे की है।गत वर्ष 27 जून को हुए कंशेसनायर एग्रीमेंट के अनुसार एक वर्ष में कंपनी को फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू करना है । प्रथम चरण में फिल्मिंग फैसिलिटीज एवं फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाना है। फिल्म सिटी का भू-उपयोग मानचित्र स्वीकृत हो चुका है परंतु ले आउट प्लान तथा अलग-अलग बिल्डिंग प्लान का कुछ अता-पता नहीं है।तय समय तक निर्माण शुरू न होने पर कंशेसनायर एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार कंपनी पर डेढ़ लाख रुपए प्रतिदिन का अर्थ दंड लगाया जाएगा। इस बीच बिल्डर द्वारा फिल्म सिटी में व्यवसायिक भूखंड बेचे जाने की सूचना फिल्म सिटी के भविष्य को लेकर भी आशंका पैदा करती है। उधर बिल्डर प्रतिनिधि अलीराम चेटली ने ऐसी किसी भी गतिविधि किए जाने का खंडन किया है। उन्होंने इसे कंपनी के विरुद्ध की जा रही साजिश करार दिया। उन्होंने प्राधिकरण से 2 मई को जारी पत्र मिलने की पुष्टि की।