★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पीछे बैठे भतीजे को भी आई चोटें, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में}
♂÷यूपी के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर गांव में रविवार की रात आठ बजे नीलगाय से टकराकर एक व्यापारी की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में मृतक के भतीजे को भी आंशिक चोट आयी है।

चन्दवक थानान्तर्गत पतरहीं बाजार निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता अपने भतीजे मनीष गुप्ता के साथ मोटरसाइकिल से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जफराबाद के कबूलपुर गांव जा रहे थे कि रास्ते में मीरपुर के पास नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हे रेफर कर दिया।

वाराणसी जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी, इस दुर्घटना में मनीष को भी हल्की चोट आई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि मामला संज्ञान में है, परिजनों की इच्छानुसार शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।