(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ माकपा प्रत्याशी जगदीश चंद्र शर्मा को बनाएं विजयी- कविता शर्मा
√ माकपा प्रत्याशी जगदीश चंद्र के समर्थन में माकपा नेता पूर्व सांसद हनान मौला ने खड्डा कॉलोनी में जनसभा को किया संबोधित
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नें भी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जोरदार प्रचार और नुक्कड़ सभा कर वोटरों के बीच पहुँच रही है।
आज शुक्रवार को इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार जगदीश चंद्र शर्मा के समर्थन में खड्डा कॉलोनी में जनसभा आयोजित की गई।
जनसभा को सीपीआई(एम) व किसान सभा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कामरेड हनान मौला ने संबोधित करते हुए कहा कि बदरपुर की जनता महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल शिक्षा- स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रही है! लेकिन सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों की जेब भरने में लगी हुई है यह सरकार आम आदमी की नहीं सेठों की सरकार बन गई है। साथ ही उन्होंने आने वाली 5 फरवरी को हंसिया, हथोड़ा, सितारा चुनाव चिन्ह बैलेंट नंबर दो पर वोट देकर जगदीश चंद्र शर्मा को विजई बनाने की अपील किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी की नेता कविता शर्मा व आशा शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए किए गए प्रयासों को रखते हुए जगदीश चंद्र को विजई बनाने की अपील किया।
सभा में माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, सुब़ीर बनर्जी, सफीक, आनंद, सोनिया वर्मा, रियाजुद्दीन, शैतान सिंह, राम सागर, रीना, राम स्वारथ, सुनंद पीवी अनियन, पंकज वशिष्ठ, आदि मौजूद रहे।